Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है, जहां मामूली पानी के छींटों को लेकर विवाद हो गया. विवाद होने के बाद युवक को अर्धनग्न कर बुरी तरह पीटा गया है. बता दें कि युवक को पिटने वाले उसके ससुराल के ही लोग थे.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद के अंकुर विहार में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां मामूली पानी के छींटों के विवाद ने एक व्यक्ति को अपमान और हिंसा का शिकार बना दिया है. विवाद में एक युवक को अर्धनग्न कर बुरी तरह पीटा गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि युवक को पीटने वाले उसके ससुराल पक्ष के लोग ही थे.
क्या है पूरा मामला?
27 मई को अनस नामक युवक अपनी बाइक से अपने घर लौट रहा था. रास्ते में जलभराव के कारण एक कार से आए पानी के छींटे उस पर गिर गए. इस साधारण-सी घटना से शुरू हुई बहस ने अगले दिन 28 मई को हिंसक रूप ले लिया है. आरोप है कि बिल्लू नामक शख्स ने अनस को फोन कर घर के बाहर बुलाया और फिर अपने साथियों, छोटू, मुर्तजा, शाहरुख और एक महिला के साथ मिलकर अनस की पिटाई की. पिटाई के दौरान अनस के कपड़े तक उतरवा दिए गए, जिससे न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक अपमान भी हुआ. एक महिला की इस घटना में संलिप्तता इस बात की ओर इशारा करती है कि मामला सिर्फ गुस्से या बहस तक सीमित नहीं था, इसमें जानबूझकर अपमानित करने की मंशा थी.
घटना के बाद पीड़ित अनस ने थाने में कोई शिकायत नहीं की, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी. SP अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज थाना अंकुर विहार से संबंधित एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति को 4 लोग मिलकर एक महिला के साथ मारपीट कर रहे थे. उक्त वायरल वीडियो के संबंध में जांच की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 27-05-2025 को दो व्यक्तियों में बहजबाजी शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें- सावधान! मोमोज बने जहर, ग्रेटर नोएडा में एक ही परिवार के 4 लोग अस्पताल में भर्ती
घर बुलाकर किया मारपीट
बता दें कि अनस नाम का व्यक्ति बाइक से जा रहा था. साथ ही विपक्षी बिल्लू और छोटू चार पहिया कार से जा रहे थे. कार का पहिया पानी में पड़ने से उसके छीटें अनस को पड़ गए, जिसको लेकर दोनों में बहसबाजी हो गई. उस विवाद को लेकर के दिनांक 28-05-2025 को बिल्लू और उसके परिवार के सदस्यों ने अनस को अपने घर पर बुलाया. अनस के बिल्लू के घर पहुंचने पर बिल्लू और छोटू, मुर्तजा और शाहरुख तथा उनके परिवार की एक महिला ने मिलकर के अनस के साथ मारपीट की. अनस द्वारा इस घटना की सूचना न तो पुलिस चौकी पर दी गई न थाने पर दी गई. आज उक्त घटना के संबंध में सूचना मिलने के बाद अनस का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया. घटना में सम्मिलित मुर्तजा को हिरासत में लिया गया.
Input- Piyush Gaur