Ghaziabad News: शादी का निमंत्रण न मिलने से नाराज दोस्त ने दुल्हे के पिता को मारी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2687715

Ghaziabad News: शादी का निमंत्रण न मिलने से नाराज दोस्त ने दुल्हे के पिता को मारी गोली

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है, जहां शादी का निमंत्रण न मिलने से नाराज दोस्त ने अगले दिन दुल्हा बनने जा रहे दोस्त के पिता को गोली मार दी. गोली युवक के पिता के हाथ में लगी.

Ghaziabad News: शादी का निमंत्रण न मिलने से नाराज दोस्त ने दुल्हे के पिता को मारी गोली

Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है, जहां शादी का निमंत्रण न मिलने से नाराज दोस्त ने अगले दिन दुल्हा बनने जा रहे दोस्त के पिता को गोली मार दी. गाजियाबाद के थाना टोनिका सिटी इलाके में शादी का निमंत्रण न मिलने से खफा दोस्त ने दोस्त के पिता के साथ पहले मारपीट की और उसके बाद गोली चला दी. गोली युवक के पिता के हाथ में जाकर लगी. वहीं पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है पूरा मामला?
गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में मंडोला चौकी के आसरा सोसाइटी में रहने वाले दीपांशु की शादी 22 तारीख को होनी है. वहीं घर में हल्दी की तैयारी चल रही थी. दीपांशु ने अपने दोस्त वंश और तरुण को शादी का निमंत्रण नहीं दिया था. कार्ड ने मिलने पर गुस्साए वंश और तरुण दीपांशु के घर के बाहर शराब पीकर पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे. इसका विरोध किए जाने पर दोनों ने दीपांशु के पिता सोनू के साथ पहले मारपीट की और उसके बाद तमंचा निकालकर गोली चला दी. गोली दीपांशु के पिता सोनू के हाथ में जाकर लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने सोनू को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा. इतने में तरुण और वंश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पूरे मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- करनाल में किसान संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, CM आवास तक निकाला विरोध मार्च

पुलिस कर रही जांच 
वहीं पुलिस को असरा 2 सोसायटी में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वहां पहुंचकर पुछताछ की तो पता चला कि सोनू के घर में शादी होने वाली थी, जिसको लेकर हल्दी रस्म के प्रोग्राम में निमंत्रण न देने पर वंश अपने तरूण दिपांशु के घर पहुंचे और कहासुनी करने लगे. इसके बाद वंश ने अपने पास रखी अवैध हथियार से गोली चला दी, जिससे सोनू के बाये हाथ में गोली लग गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वादी पक्ष से मिली जानकारी के आधार पर थाना ट्रोनिका सिटी पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया. साथ ही आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया. 

Input- Piyush Gaur

;