Encounter News: पुलिस की गौकश से मुठभेड़, 22 मुकदमें में फरार था आरोपी, 50 हजार का था इनाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2766861

Encounter News: पुलिस की गौकश से मुठभेड़, 22 मुकदमें में फरार था आरोपी, 50 हजार का था इनाम

कमिश्नरेट गाजियाबाद की टीला मोड़ थाना पुलिस और स्वाट टीम क्राइम ब्रांच ने गौकशी के मामले में वांछित अपराधी लुकमान कुरैशी को गिरफ्तार किया. आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट और हत्या के प्रयास सहित कुल 8 मामले दर्ज हैं. वहीं, अरकम पर गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में चोरी और गौकशी के कुल 22 मुकदमे दर्ज है.

Encounter News: पुलिस की गौकश से मुठभेड़, 22 मुकदमें में फरार था आरोपी, 50 हजार का था इनाम

Ghaziabad News: कमिश्नरेट गाजियाबाद की टीला मोड़ थाना पुलिस और स्वाट टीम क्राइम ब्रांच ने बीती रात एक संयुक्त मुठभेड़ के दौरान गौकशी के मामले में वांछित अपराधी लुकमान कुरैशी को गिरफ्तार किया. इस मुठभेड़ में लुकमान के साथ एक अन्य बदमाश भी पकड़ा गया, जिस पर ₹50,000 का इनाम था. 

पुलिस के अनुसार, ऑक्सी होम सोसायटी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन बाइक सवार दो युवक कुटी के जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसके बाद उनकी बाइक फिसल गई. जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों आरोपी घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लुकमान कुरैशी और अरकम के रूप में हुई. लुकमान कुरैशी पर गौकशी, गैंगस्टर एक्ट और हत्या के प्रयास सहित कुल 8 मामले दर्ज हैं. वहीं, अरकम पर गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में चोरी और गौकशी के कुल 22 मुकदमे पंजीकृत हैं.

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और शालीमार गार्डन से चोरी की गई बाइक बरामद की है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बाइक करीब तीन माह पूर्व दिल्ली के DLF इलाके से चोरी की गई थी. लुकमान कुरैशी ट्रोनिका सिटी और टीला मोड़ क्षेत्र में गौकशी के मामलों में वांछित था. इस पर ₹50,000 का इनाम घोषित था. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.  पुलिस ने दोनों आरोपियों को संयुक्त चिकित्सालय, लोनी में भर्ती कराया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. इस मुठभेड़ ने गाजियाबाद में अपराधियों के प्रति पुलिस की सख्ती को और मजबूत किया है.

ये भी पढ़ें: तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, भारतीय सैनिकों के सम्मान में निकाली गई यात्रा

वहीं नोएडा के थाना फेज-1 क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मोबाइल और चेन लूट की वारदातों में वांछित एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. बदमाश के कब्जे से चोरी की बाइक, अवैध तमंचा, कारतूस और लूट के मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक, देर रात गंदे नाले के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और भागने लगा. सेक्टर-14 के पीछे नाले की पटरी पर बाइक फिसलने से गिर गया. खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग जिसमें उसे गोली लग गई.

घायल बदमाश की पहचान सोनू उर्फ सत्ता पुत्र जहांगीर निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ नोएडा और दिल्ली के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह मोबाइल लूट के साथ-साथ दोपहिया वाहन और घरों में चोरी की वारदातों को भी अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, दो लूटे गए मोबाइल फोन, और एक चोरी की बाइक बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करायावा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

;