Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में एक महिला नहर में कुद गई. उसको बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के दरोगा और सिपाही भी नहर में कुद गए. वहीं गोताखोरों ने महिला और दरोगा को तो बचा लिया, लेकिन सिपाही डूब गया. बता दें कि सिपाही आज के बाद तीन दिन की छुट्टी पर जाने वाला था. वह अपने पैतृक गांव बाबा के तेरहवीं में शामिल होने वाला था.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक घटना सामने आई, जहां कौशांबी में शनिवार को एक महिला नहर में कुद गई. वहीं महिला को बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के दरोगा और सिपाही भी उसके पीछे कुद गए. ये तीनों जब गहरे पानी में चले गए तो इन्हें डूबता देख गोताखोर भी नहर में कूद गए. गोताखोरों ने महिला और दरोगा तो बचा लिया, लेकिन सिपाही को नहीं ढूंढ पाए. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची. जब PAC के गोताखोरों से तलाशी कराई गई, तो करीब 2 घंटे बाद सिपाही को नहर से निकाला गया. वहीं पीएसी और पुलिस तुरंत सिपाही को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तीन दिन की छुट्टी पर जाने वाला था सिपाही
वहीं नहर से महिला को निकालने के बाद उसे कुदने का वजह पुछा गया तो उसने बताया कि सास ने गहने चुराने का आरोप लगाया था. जब मैने इस बारे में अपने भाई से बात की तो उसने कहा कि तू हम सब के लिए मर गई है. इसलिए मैं जान देने के लिए नहर में कूद गई. सिपाही अंकित तोमर के नहर में डूबने के बाद वहां पुलिस के कई बड़े-बड़े अफसर पहुंचे. बता दें कि कांस्टेबल अंकित तोमर आज दोपहर 12 बजे के बाद तीन दिन की छुट्टी पर जाने वाले थे. वह अपने पैतृक गांव अलीगढ़ में अपने बाबा के तेरहवीं में शामिल होने वाले थे, लेकिन ड्यूटी निभाते हुए उन्होंने अपनी जान गंवा दी. कौशांबी का यह नहर लगभग 10 से 12 फीट गहरा है.
ये भी पढ़ें- देश के 15 बड़े महानगरों में निकलेगी कांग्रेस की जयहिंद यात्रा: दीपेंद्र हुड्डा
क्यो कुदी नहीं में महिला
वहीं नहर में कुदने वाली महिला आरती ने पुलिस को बताया कि मैने लव मैरिज शादी की है. वहीं ससुराल में सास ने मेरे ऊपर गहने चोरी का आरोप लगाया था. इसी बात को लेकर मैने अपने भाई से भी बात की थी, लेकिन भाई मेरे और मेरे पति के साथ गाली-गलौज करने लगा. फिर मेरे पति ने कहा कि गौली देकर बात मत करो फिर भी वह नहीं माना. इसके बाद मैने अपने से जब बात की तो उसे साफ कहा कि तू हमारे लिए मर गई है. अब हमारा या परिवार को तुझसे कोई लेना देना नहीं है. इसके बाद मैने जान देने का मन बना लिया और नहर में कुद गई.
Input- Piyush Gaur