Ghaziabad News: मोदी के 75वें जन्मदिन पर कांवड़िया लाया 75 कैन में 75 लीटर गंगाजल, PM के लिए मांगी एक खास मन्नत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2848305

Ghaziabad News: मोदी के 75वें जन्मदिन पर कांवड़िया लाया 75 कैन में 75 लीटर गंगाजल, PM के लिए मांगी एक खास मन्नत

Ghaziabad News: इस शिव भक्त कांवड़िया धीरू भाई लोनी गाजियाबाद का निवासी है, जिसने 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए भगवान शिव से यह मन्नत मांगी है कि 2029 में नरेंद्र मोदी चौथी बार प्रधानमंत्री बने और जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ें. 

Ghaziabad News: मोदी के 75वें जन्मदिन पर कांवड़िया लाया 75 कैन में 75 लीटर गंगाजल, PM के लिए मांगी एक खास मन्नत

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक अनोखी कांवड़ यात्रा देखने को मिली, जिसमें एक शिव भक्त कांवड़िया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 75 लीटर गंगाजल की 75 कैन लेकर चल रहा है. यह कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनकी भक्ति और समर्थन को भी दर्शाती है. कांवड़िया ने यह गंगाजल हरिद्वार से लाकर गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव को अर्पित करने का संकल्प लिया है. 

पीएम मोदी के फैन का अनूठा संकल्प
इस शिव भक्त कांवड़िया धीरू भाई लोनी गाजियाबाद का निवासी है, जिसने 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए भगवान शिव से यह मन्नत मांगी है कि 2029 में नरेंद्र मोदी चौथी बार प्रधानमंत्री बने और जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ें. उन्होंने कहा, यह कांवड़ मोदीजी के जन्म वर्ष के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में है. उनके अनुसार, यह यात्रा मां गंगा के आशीर्वाद के लिए है और वे मोदी जी के कार्यों को समर्पित करने के लिए जल लेकर आए हैं. 

गंगाजल की 75 कैन और मोदी की योजनाएं
कांवड़िया ने 75 गंगाजल की कैनों पर मोदी की 75 प्रधानमंत्री योजनाओं के नाम भी लिखे हैं. यह एक अनोखा तरीका है, जिससे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के दौरान किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को याद किया है. उन्होंने कहा, यह जल मोदी जी के लिए समर्पित है और मैं इसे दूधेश्वर नाथ मंदिर में अर्पित करूंगा.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में इन गाड़ियों की एंट्री पर बैन, दिल्ली से यहां जाने के लिए रूट डायवर्ट

कठिनाइयों का सामना
इस कांवड़ यात्रा में कांवड़िया को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई, जिससे यात्रा करना कठिन हो गया. फिर भी, उनका संकल्प अडिग रहा. उन्होंने कहा, यह मोदी जी का संकल्प है और हर युवा का संकल्प है. मैं भी इस यात्रा के माध्यम से एक छोटा सा योगदान दे रहा हूं. कांवड़िया ने यह भी बताया कि वह मोदी जी के कार्यों को सम्मानित करने के लिए यह यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मोदी जी ने 2014 से 2025 तक के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं. मैं उन योजनाओं को याद करना चाहता हूं जो मुझे अच्छी लगीं.

जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ेंगे पीएम मोदी 
कांवड़िया की मनोकामना है कि मोदी जी 75 वर्ष की आयु में नए रूप में सामने आएं और 2029 के चुनाव में जीत हासिल करें. उन्होंने कहा, मेरा विश्वास है कि मोदी जी 20 वर्ष तक प्रधानमंत्री रहेंगे और नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. यह उनके लिए एक प्रेरणा है और उनके लिए यह यात्रा एक महत्वपूर्ण कदम है.

Input: Ankit Mittal

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;