Ghaziabad News: स्टांप विक्रेता से लूट करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 7.50 लाख रुपये बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2801329

Ghaziabad News: स्टांप विक्रेता से लूट करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 7.50 लाख रुपये बरामद

Ghaziabad Police: गाजियाबाद के टीलामोड़ इलाके में पुलिस टीम ने फर्रूखनगर रोड पर संदिग्ध स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश भाग निकले. जंगल की ओर गाड़ी मोड़ते हुए जैसे ही रास्ता बंद मिला, दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल होकर जमीन पर गिर पड़े और दोनों को गिरफ्तार किया.

Ghaziabad News: स्टांप विक्रेता से लूट करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 7.50 लाख रुपये बरामद
Ghaziabad News: स्टांप विक्रेता से लूट करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 7.50 लाख रुपये बरामद

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को आखिरकार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा. यह मुठभेड़ उस समय हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि फरार बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी से मेरठ की ओर भाग रहे हैं.

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर टीलामोड़ पुलिस ने तुरंत पीपल तिराहे के पास नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी. जैसे ही संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी वहां पहुंची, पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी चालक ने तेजी से वाहन मोड़ लिया और भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश गाड़ी को जंगल की ओर मोड़ कर छिपने की कोशिश करने लगे. जैसे ही रास्ता बंद हुआ, दोनों बदमाश गाड़ी से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने संयम और बहादुरी के साथ जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए और मौके पर ही दबोच लिए गए.

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अंकित और कार्तिक के रूप में हुई है, जो बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के घिटौरा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक पिस्टल, एक तमंचा, कई कारतूस और लूट के 7.5 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. पूछताछ में दोनों ने 10 जून को टीलामोड़ क्षेत्र में एक स्टांप विक्रेता से लूट की घटना को कबूल किया है. इस वारदात में इन्होंने व्यापारी से लाखों रुपये लूट लिए थे और फरार हो गए थे. इतना ही नहीं, अंकित पर पहले से हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं.

एसीपी शालीमार अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की सक्रियता और सतर्कता की वजह से इस बड़ी वारदात का खुलासा हो सका है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इनपुट- पीयूष गौड़

ये भी पढ़िए- Father's Day Quotes: अपने पापा का दिन बनाएं खास, भेजें उन्हें ये खास शायरी

;