Ghaziabad News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय भेज दी है और स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई हैं.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में हुई एक लापरवाह सर्जरी ने उज्ज्वल नामक युवक की जिंदगी छीन ली. मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के गांव भैंसी निवासी उज्ज्वल (35) की 1 जून की रात मौत हो गई, लेकिन परिजनों का दुख और आक्रोश अब भी जिंदा है.
23 मई को उज्ज्वल कौशांबी स्थित अस्पताल में मामूली जांच के लिए पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने हर्निया की सर्जरी की सलाह दी. 26 मई को करीब चार घंटे चले ऑपरेशन के दौरान कथित रूप से डॉक्टरों की लापरवाही से उनकी आंत कट गई, जिससे भारी रक्तस्राव और संक्रमण हो गया. उज्ज्वल ने ऑपरेशन के अगले ही दिन पेट दर्द की शिकायत की, लेकिन डॉक्टरों ने इसे हल्के में लेते हुए नारियल पानी और कुछ दवाएं देकर वापस भेज दिया.
29 मई को उनकी हालत गंभीर होने पर दोबारा ऑपरेशन किया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद 1 जून को उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत का कारण स्पष्ट नहीं कर सकी है और पुलिस ने फोरेंसिक रिपोर्ट आने तक जांच को लंबित रखा है.
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन न तो जिम्मेदारी ले रहा है और न ही कोई स्पष्टीकरण दे रहा है. इसके विरोध में उज्ज्वल के परिवारजन और ग्रामीण पिछले आठ दिनों से अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं. 2 जून को जहां अस्पताल में तीन घंटे प्रदर्शन किया गया, वहीं आज 10 जून को फिर परिजनों ने बड़ा प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग की.
उज्ज्वल की पत्नी ईशा और दोनों बेटियां अवनी और वाणी सदमे में हैं. उज्ज्वल अपने परिवार के लिए उम्मीद और सहारा था. वह एक ई-कॉमर्स कंपनी में टीम लीडर पद पर कार्यरत थे. गांव में मातम पसरा है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर्ताओं का कहना है कि मामले में एक टीम बनाकर जांच की जानी चाहिए और आरोपी डॉक्टर और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज सरकार कार्रवाई की जानी चाहिए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय भेज दी है और स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: गर्मी में भी नहीं मिली बच्चों को छुट्टियों में राहत, स्कूल बंद करने के सख्त निर्देश
Input: Piyush Gaur