Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के एंजेल मॉल में शनिवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ, जहां रात के करीब 2 बजे किन्नर माल स्थित एक डांस और शराब बार में पार्टी करने पहुंचे थे. जहां पर शराब को लेकर किन्नरों की बाउंसरों के साथ बहस हो गई.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद के हाई प्रोफाइल और पॉश इलाके कौशांबी में स्थित एंजेल मॉल एक बार फिर बवाल और हंगामे को लेकर सुर्खियों में आ गया है. शनिवार देर रात मॉल में ऐसा ड्रामा हुआ जिसने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया. बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे कुछ किन्नर मॉल स्थित एक डांस और शराब बार में पार्टी करने पहुंचे थे. पार्टी के दौरान शराब को लेकर किन्नरों और वहां मौजूद बाउंसरों के बीच तीखी बहस हो गई. जब बाउंसरों ने उन्हें बार से बाहर निकालने की कोशिश की, तो मामला अचानक बेकाबू हो गया.
मॉल में जमकर हुआ हंगामा
गुस्से में आए किन्नरों ने वहां जमकर बवाल काटा, गालियां दीं और देखते ही देखते कपड़े उतारकर सड़क पर उतर आए. भीड़ भाड़ वाले मॉल परिसर में किन्नरों का ये प्रदर्शन अफरातफरी में बदल गया. इतना ही नहीं, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो किन्नरों ने पुलिसकर्मियों के सामने भी कपड़े उतारकर जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद के मकान में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, दो लोग गिरफ्तार
पहले भी कई बार हो चुका है हंगामा
बता दें कि एंजेल मॉल पहले भी कई विवादों में घिर चुका है, कभी फायरिंग, तो कभी बार के अंदर मारपीट की घटनाएं यहां आम रही हैं. बावजूद इसके मॉल में देर रात तक शराब परोसी जाती है और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ बाउंसरों का सहारा लिया जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन इस मॉल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा, जिससे ऐसे घटनाक्रमों को खुला बढ़ावा मिल रहा है.फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है और वीडियो की पुष्टि के बाद संबंधित पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.