ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के चलते गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के बहेटा हाजीपुर निवासी एक युवक की जान खतरे में पड़ गई है. रिजवान के पिता ने बताया कि बमबारी के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को उनके हॉस्टल से निकालकर किसी अन्य जगह शिफ्ट कर दिया.
Trending Photos
Ghaziabad News: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के चलते गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के बहेटा हाजीपुर निवासी एक युवक की जान खतरे में पड़ गई है. युवक का नाम रिजवान हैदर है, जो मेडिकल की पढ़ाई के लिए कुछ समय पहले ईरान की राजधानी तेहरान गया था. युद्ध की विभीषिका के बीच अब रिजवान और उसके परिवार की चिंता बढ़ गई है. उसके परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेटे को सकुशल भारत लाने की अपील की है.
रिजवान के पिता ने बताया कि बमबारी के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को उनके हॉस्टल से निकालकर किसी अन्य जगह शिफ्ट कर दिया था. लेकिन हालात इतने खराब हो गए कि रिजवान को कई घंटों तक भूखा रहना पड़ा. जब उसने फोन पर भूख की बात बताई, तो परिवार वालों ने समझा-बुझाकर उसे कुछ खाने के लिए बाहर जाने को कहा. इसी दौरान रविवार शाम करीब चार बजे जब रिजवान हॉस्टल से कुछ दूर एक होटल में खाना खाने गया था, तभी इजरायल की ओर से की गई बमबारी में उसका हॉस्टल सीधा निशाने पर आ गया. विस्फोट इतना भीषण था कि हॉस्टल की इमारत पूरी तरह से ढह गई. इस खबर ने परिजनों की चिंता को और गहरा कर दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 IAS अधिकारियों का तबादला
अब रिजवान के पिता बार-बार यही दुआ कर रहे हैं कि उनका बेटा सलामत रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि सरकार इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे और उनके बेटे को सुरक्षित भारत लाने की व्यवस्था की जाए. फिलहाल भारत सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Input: Piyush Gaur