Ghaziabad News: तेहरान में फंसा गाजियाबाद का युवक, पढ़ाई करने गया था ईरान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2803944

Ghaziabad News: तेहरान में फंसा गाजियाबाद का युवक, पढ़ाई करने गया था ईरान

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के चलते गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के बहेटा हाजीपुर निवासी एक युवक की जान खतरे में पड़ गई है. रिजवान के पिता ने बताया कि बमबारी के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को उनके हॉस्टल से निकालकर किसी अन्य जगह शिफ्ट कर दिया.

 Ghaziabad News: तेहरान में फंसा गाजियाबाद का युवक, पढ़ाई करने गया था ईरान

Ghaziabad News: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के चलते गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के बहेटा हाजीपुर निवासी एक युवक की जान खतरे में पड़ गई है. युवक का नाम रिजवान हैदर है, जो मेडिकल की पढ़ाई के लिए कुछ समय पहले ईरान की राजधानी तेहरान गया था. युद्ध की विभीषिका के बीच अब रिजवान और उसके परिवार की चिंता बढ़ गई है. उसके परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेटे को सकुशल भारत लाने की अपील की है.

रिजवान के पिता ने बताया कि बमबारी के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को उनके हॉस्टल से निकालकर किसी अन्य जगह शिफ्ट कर दिया था. लेकिन हालात इतने खराब हो गए कि रिजवान को कई घंटों तक भूखा रहना पड़ा. जब उसने फोन पर भूख की बात बताई, तो परिवार वालों ने समझा-बुझाकर उसे कुछ खाने के लिए बाहर जाने को कहा. इसी दौरान रविवार शाम करीब चार बजे जब रिजवान हॉस्टल से कुछ दूर एक होटल में खाना खाने गया था, तभी इजरायल की ओर से की गई बमबारी में उसका हॉस्टल सीधा निशाने पर आ गया. विस्फोट इतना भीषण था कि हॉस्टल की इमारत पूरी तरह से ढह गई. इस खबर ने परिजनों की चिंता को और गहरा कर दिया.

ये भी पढ़ेंDelhi News: दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 IAS अधिकारियों का तबादला

अब रिजवान के पिता बार-बार यही दुआ कर रहे हैं कि उनका बेटा सलामत रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि सरकार इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे और उनके बेटे को सुरक्षित भारत लाने की व्यवस्था की जाए. फिलहाल भारत सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Input: Piyush Gaur

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
;