Greater Noida News: नोएडा से गाजियाबाद का सफर होगा आसान, ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2771558

Greater Noida News: नोएडा से गाजियाबाद का सफर होगा आसान, ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा

Greater Noida News: शाहबेरी रोड के चौड़ीकरण से अब यह दो लेन में परिवर्तित हो गई है. इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद की ओर आना-जाना पहले से अधिक सुगम हो गया है.

Greater Noida News: नोएडा से गाजियाबाद का सफर होगा आसान, ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद तक सफर करने वालों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है. शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का काम अब पूरा हो चुका है. शुक्रवार से इस सड़क पर आवाजाही शुरू हो गई है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.  

शाहबेरी रोड के चौड़ीकरण से अब यह दो लेन में परिवर्तित हो गई है. इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद की ओर आना-जाना पहले से अधिक सुगम हो गया है. सड़क के दोनों तरफ जल निकासी के लिए आरसीसी ड्रेन का निर्माण किया गया है, जिससे बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या भी हल हो जाएगी.  

इस सड़क को चौड़ा करने का कार्य 25 मार्च को शुरू हुआ था. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस परियोजना पर लगभग चार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यह सड़क लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी है और इसके चौड़े होने से यातायात में सुधार होगा.   

ट्रैफिक विभाग के अनुसार, शाहबेरी रोड से रोजाना औसतन दो लाख वाहन गुजरते हैं. प्राधिकरण के प्रबंधक नितीश कुमार ने बताया कि सड़क की चौड़ाई अब 4.5 मीटर से अधिक हो गई है, जबकि पहले यह लगभग तीन मीटर थी.   

क्रॉसिंग रिपब्लिक बनने के बाद शाहबेरी रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी. सुबह और शाम के समय लोग जाम में फंसे रहते थे. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बसावट बढ़ने के कारण यह समस्या और भी गंभीर हो गई थी. अब सड़क के चौड़े होने से चार मूर्ति चौक पर भी वाहनों का दबाव कम होगा.  

ये भी पढ़ें: दिल्ली-गाजियाबाद के बाद नोएडा में भी हुई कोरोना की एंट्री, मिला पहला एक्टिव केस

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें. प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा, शाहबेरी मार्ग को चौड़ा करने का काम पूरा हो गया है. इसे आमजन के लिए खोल दिया गया है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद के बीच आवाजाही करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.  

TAGS

;