Greater Noida News: प्राधिकरण ने यह स्पष्ट किया है कि विकास परियोजनाओं के लिए पूरे शहर में किसानों को 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा देने की तैयारी की जा रही है. यह निर्णय किसानों के लिए एक सकारात्मक कदम है,
Trending Photos
Greater Noida News: नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ-साथ यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अन्य विकास परियोजनाओं के लिए किसानों को बढ़ा मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है. यह मुआवजा अब 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से दिया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 से सभी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के दायरे में आने वाले किसानों को एक समान दर पर मुआवजा वितरित करने का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में पास हो गया है.
किसानों की मांग का सम्मान
प्रदेश सरकार ने 10 मार्च को कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसमें जेवर के किसानों ने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान बढ़े मुआवजे की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए मुआवजे में वृद्धि की घोषणा की. यह निर्णय किसानों की भूमि की कीमतों में वृद्धि के संदर्भ में लिया गया है.
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया
प्राधिकरण पहले किसानों से 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से जमीन खरीद रहा था, लेकिन अब एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण में 2053 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है. इसके अतिरिक्त, आकुलपुर, म्याना और मकसूदपुर में भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है.
ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2025: बढ़ी कीमतों के बीच कहां करें निवेश? जानें पूरी जानकारी
सभी परियोजनाओं में समान मुआवजा
प्राधिकरण ने यह स्पष्ट किया है कि विकास परियोजनाओं के लिए पूरे शहर में किसानों को 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा देने की तैयारी की जा रही है. यह निर्णय किसानों के लिए एक सकारात्मक कदम है, जो उनके आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में सहायक होगा.