Crime News: ग्रेटर नोएडा में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी ताकि वह इंश्योरेंस के 50 लाख रुपये हड़प सके. पुलिस ने आरोपी बेटे संतोष बोसक को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी ताकि वह इंश्योरेंस के 50 लाख रुपये हड़प सके. 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे संतोष बोसक को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना कासना कोतवाली क्षेत्र में 2 दिसंबर को हुई थी. मृतक प्रकाश बोसक बिहार के रहने वाले थे. करीब 20 साल से नोएडा में रह रहे थे. उन्होंने और उनके बेटे संतोष ने मिलकर बुलंदशहर में एक घर खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने साढ़े बारह लाख रुपये का होम लोन लिया था. लोन की किस्त चुकाने में परेशानी होने पर उन्होंने 21 लाख रुपये का दूसरा लोन लिया. इस लोन में प्रकाश बोसक का 60 प्रतिशत जीवन बीमा था.
ऐसे बनाया हत्या का प्लान
संतोष बोसक का मसाला पैकेजिंग का कारोबार था, जिसमें उसे आर्थिक नुकसान हो रहा था. इसी दौरान उसे पता चला कि उसके पिता ने 25-25 लाख रुपये के दो जीवन बीमा कराए हैं, जिसमें उसकी मां नॉमिनी है. संतोष ने योजना बनाई कि अगर वह अपने पिता की हत्या कर देता है तो उसे इंश्योरेंस के 50 लाख रुपये मिल जाएंगे. लोन का 60 प्रतिशत बीमा कंपनी चुका देगी. घटना के दिन संतोष अपने पिता को लेकर दिल्ली गया और वापसी में जानबूझकर सुनसान कच्ची सड़क से गुजरा. उसने बिशवाना गांव के पास स्कूटी रोकी और पिता से पेशाब करने के लिए कहा, जैसे ही प्रकाश बोसक स्कूटी से उतरे संतोष ने चाकू से उनकी हत्या कर दी. उसने खुद की छाती पर भी चाकू से एक कट का निशान बनाया ताकि किसी को उस पर शक न हो. हत्या के बाद वह 100 मीटर दूर समाधि के पास जाकर खड़ा हो गया और चाकू झाड़ियों में छिपा दिया.
ये भी पढ़ेें- BJP के माटी कला बोर्ड चेयरमैन की सड़क हादसे में मौत, CM ने जताया दुख
4 महीने बाद पुलिस ने किा गिरफ्तार
संतोष ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और 3 महीने के अंदर इंश्योरेंस के 50 लाख रुपये अपनी मां के खाते में ट्रांसफर करवा लिए. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो संतोष के बयानों में विरोधाभास पाया गया. इसके बाद पुलिस ने संतोष से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस मामले का खुलासा करने में पुलिस को 4 महीने लग गए. पुलिस ने संतोष के कॉल रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट और CCTV फुटेज की जांच की. इसके बाद पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि संतोष ने आर्थिक तंगी और इंश्योरेंस के लालच में अपने पिता की हत्या की.
Input- BHUPESH PRATAP