Gurugram Fire News: गुरुग्राम के बसई चौक इलाके के पास लगी आग पर काबू पाने के लिए 15 से अधिक दमकल गाड़ियों को लगाया गया और करीब 2 घंटे का समय लगा. अधिकारी ने बताया कि आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Trending Photos
Gurugram Fire News: गुरुग्राम में शुक्रवार को एक झुग्गी बस्ती में आग लगने का मामला सामने आया. गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में करीब 100 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
गुरुग्राम के बसई चौक इलाके के पास लगी आग पर काबू पाने के लिए 15 से अधिक दमकल गाड़ियों को लगाया गया और करीब 2 घंटे का समय लगा. अधिकारी ने बताया कि आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे हुई, जब एक झुग्गी में आग लग गई. उन्होंने बताया कि यह आग जल्द ही इलाके की दूसरी झुग्गियों में भी फैल गई और आग में कई सिलेंडर फट गए. निवासियों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया और चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. इसके तुरंत बाद भीम नगर और उद्योग विहार अग्निशमन केंद्र से भी दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
ये भी पढ़ें: Navrartri: हरियाणा के इस शक्तिपीठ मंदिर में हुआ था भगवान कृष्ण का मुंडन,जानें इतिहास
अधिकारी ने बताया कि 15 से अधिक दमकल गाड़ियां और करीब 50 दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए. अग्निशमन अधिकारी ने बताया, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आग लगने से कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन झोपड़ियों में रखा सामान जल गया. सुबह मिनी गैस सिलेंडरों में विस्फोट और तेज हवाओं के कारण झोपड़ियों में आग तेजी से फैल गई.