Ambala News: क्या करना चाहिए बम फटने या बिल्डिंग गिरने पर? अंबाला में युवाओं को कैंप लगाकर दी जा रही ट्रेनिंग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2753191

Ambala News: क्या करना चाहिए बम फटने या बिल्डिंग गिरने पर? अंबाला में युवाओं को कैंप लगाकर दी जा रही ट्रेनिंग

Civil Defense Training Camp: अंबाला में प्रशासन द्वारा सिविल डिफेंस ट्रेनिंग कैंप लगाया गया, जिसमें बम फटने या फिर बिल्डिंग गिरने पर खुद के बचाव के साथ-साथ लोगों की मदद कैसे करनी है इसके बारे में बताया जा रहा है.

Ambala News: क्या करना चाहिए बम फटने या बिल्डिंग गिरने पर? अंबाला में युवाओं को कैंप लगाकर दी जा रही ट्रेनिंग

Haryana News: भारत-पाक  बॉर्डर पर हुए तनाव के चलते अंबाला प्रशासन ने सिविल डिफेंस ट्रेनिंग का कैंप लगाया है. यहां  ट्रेनिंग कैंप में युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसमें युवाओं को वॉलिंटियर्स के रूप में जोड़ा जा रहा है. कैंप में काफी तादाद में युवा पहुंचे और उन्होंने कहा कि देश को जरूरत पड़ेगी तो दुश्मन को घर मे घुसकर मारेंगे.

अंबाला में लगाए ट्रेनिंग कैंप 
भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर हुए तनाव के कारण अंबाला में जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए सिविल डिफेंस ट्रेनिंग कैंप में युवाओं का सैलाब उमड़ा है. सैंकड़ों की संख्या में देश भक्ति का जोश लेकर पहुंचे युवाओं ने एक-दूसरे से आगे आकर आवेदन किया. अंबाला कैंट के एसडी कॉलेज और सिटी की नई अनाजमंडी में लगे दोनों कैंप भारत माता की जय और जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठे. युवा बोले कि मौका मिले तो दुश्मन को भीतर घुसकर मारेंगे. हालांकि, प्रशासन की तरफ से युद्ध के हालात खत्म होने की बात कही गई है, लेकिन फिर भी युवाओं को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. 

ये भी पढ़ें- जेल से गैंगस्टर की कॉल, व्यापारी से मांगी 2 करोड़ की फिरौती

इन चीजों के बारे में बताया जा रहा
इस ट्रेनिंग में युवाओं को बम फटने या फिर बिल्डिंग गिरने पर खुद के बचाव के साथ-साथ लोगों की मदद कैसे करनी है इसके बारे में बताया जा रहा है. युवाओं के जोश को देखते हुए सभी के रजिस्ट्रेशन किए गए और कहा गया कि जब भी जरूरत होगी तो वह उन्हें प्राथमिकता पर रखकर बुलाया जाएगा. इस ट्रेनिंग कैंप में एसडीएम, डीएसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. वॉलिंटियर्स की रजिस्ट्रेशन QR कोड से करवाई गई. SDM अंबाला कैंट ने बताया युवाओं का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है. उन्हें फर्स्ट एड ट्रेनिंग के साथ SDRF की जानकारी दी गई है. जरूरत पड़ी तो ग्रामीण इलाकों में भी ट्रेनिंग करवाई जाएगी.

Input- AMAN.KAPOOR

TAGS

;