Bahadurgarh Blast News: झज्जर के बहादुरगढ़ से शनिवार रात को एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां सेक्टर-9 के एक मकान में धमाका होने की सूचना मिली है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
Bahadurgarh Blast News: झज्जर के बहादुरगढ़ से शनिवार रात को एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक मकान में एसी का कंप्रेसर फटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में परिवार के ही एक बुजुर्ग के जलने की खबर है, जिसे इलाज के लिए शहर के ही नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. हादसा बहादुरगढ़ के सैक्टर-9 की पुलिस चौकी के पास स्थित 312 मकान की है. दिल्ली का हरपाल अपने परिवार के साथ किराये पर रहता था. परिवार के अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. मृतकों में परिवार के चार लोग शामिल है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार की शाम सैक्टर 9 के इस मकान में दो जोरदार धमाके हुए. दरवाजों व खिड़कियों के कांच टूटने की आवाज आई. आवास सुनकर पहले तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और बाद में वह तुरंत हाल जानने के लिए मकान में पहुंचे. वहां उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर एक बुजुर्ग बुरी तरह से कराह रहे थे. उसी दौरान पीसीआर आ गई. उन्होंने उसी समय पीसीआरकर्मियों की मदद से घायल बुजुर्ग को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा, लेकिन जब अंदर जाकर देखा तो चार शव पड़े हुए थे. इनमें दो बच्चे, एक युवा और एक महिला का शव था. यह कौन लोग है इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है.
वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की. पुलिस ने मौके पर फोरेंसिंक टीम भी बुलाई और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले को हर पहलु से जोड़कर देख रही है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी मंयक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. डीसीपी ने सिलेंडर फटने की बात से इन्कार किया और साथ ही यह भी कहा कि यह भी कहना मुश्किल है कि धमामा एसी का कंप्रेसर फटने से हुआ है. इसके लिए हमारी फोरेंसिंक टीमें लगी हुई है. जानकारी इतनी ही है कि धमाके में परिवार के चार लोगों की मौत हुई है. परिवार का एक बुजुर्ग गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही घटना की पूरी तस्वीर सभी के सामने होगी. फिलहाल पुलिस मामले को हर पहलु से जोड़कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
Input: सुमित कुमार