Anil Vij: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज कांग्रेस पर जम कर बरसे हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ने हमारे ऊपर 400 साल राज किया है. कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना की बात कही हैं, जिसपर विज ने कहा की ये जो कर्नाटक में 4% मुस्लिमों को आरक्षण दिया है वो बिल्कुल सही नहीं है.
Trending Photos
Ambala News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज कांग्रेस पर जम कर बरसे हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ने हमारे ऊपर 400 साल राज किया है. उन्हें किसी प्रकार के कंसेशन की क्या जरूरत. कांग्रेस समाज को फाड़ने का काम कर रही है, जिस प्रकार दूध में दही डाल कर उसे फाड़ा जाता है. वहीं कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कार्य करने के बिल्कुल अक्षम साबित हो रहा है. इस दौरान उन्होंने AAP पर भी निशाना साधा.
मुस्लमानों देश में करवाया बटवारा-विज
कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना की बात कही हैं, जिसपर विज ने कहा की ये जो कर्नाटक में 4% मुस्लिमों को आरक्षण दिया है वो बिल्कुल सही नहीं है, विज ने कहा मुस्लिमों ने हमारे ऊपर 400 साल राज किया है. उन्हें किसी प्रकार के कनसेशन की क्या जरूरत है. विज ने आरोप लगया की कांग्रेस ने समाज को फाड़ने के लिए दूध में दही डाल दिया है कांग्रेस ने 1947 में अपनी इसी सोच के कारण समाज में बंटवारा करवाया.
ये भी पढ़ें- जल बोर्ड पर प्रवेश वर्मा का हंटर, बोले- गलियों में उतरो, वरना होगी सख्त कार्रवाई
AAP पर भी कसा तंज
वहीं विधानसभा चुनावों को 5.5 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपना संगठन नहीं बनाया और न ही नेता प्रतिपक्ष चुना है, जिसपर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कार्य करने के बिल्कुल असक्षम साबित हो रहा है. उनके दिमाग का कनस्तर खाली हो चुका है. इसलिए 5.5 महीने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष का फैसला नहीं कर पाए.ऐसे में सरकार चल न पाती. ये लोग पहले से ही इनकी कार्यकुफलता से वाकिफ थे. इस लिए लोगों ने उन्हें नहीं चुना. लोग जानते हैं कि पहले जब यह सत्ता में थे तब भी अपना फर्ज नहीं निभा पाए और आज जब विपक्ष में है तब भी अपना फर्ज नहीं निभा पा रहे. वहीं इन दिनों पंजाब में AAP भी अपना कद मजबूत करने में लगी हुई है, जिस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब में अब चाहे AAP की सरकार कुछ भी कर ले अब केजरीवाल जी पंजाब में जाकर बैठ गए हैं. उनका तो पहरी ऐसा है जहां-जहां पांव पड़े संतन के वहां-वहां बंटाधार है. पहले दिल्ली का बंटाधार कर दिया और अब पंजाब में भी यही हाल करेंगे.
Input- AMAN.KAPOOR