Corona Cases in Haryana: महिला हाल ही में मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती हुई थी, जहां जांच के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. सिविल सर्जन डॉ. पूनम चौधरी ने जानकारी दी कि महिला पहले राधा स्वामी सत्संग में गई थी और वहां से वापस लौटने के बाद उसे सांस लेने में तकलीफ हुई.
Trending Photos
Corona Cases in Haryana: देश में कोरोना एक बार फिर से लौटने लगा है. ऐसे में हरियाणा में भी कुल तीन केस सामने आ चुके हैं. दो गुरुग्राम और एक फरीदाबाद से. ऐसे में यमुनानगर से भी एक पॉजिटिव केस सामने आया है. जहां एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई है.
हरियाणा में कोरोना के केस
यह महिला हाल ही में मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती हुई थी, जहां जांच के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. सिविल सर्जन डॉ. पूनम चौधरी ने जानकारी दी कि महिला पहले राधा स्वामी सत्संग में गई थी और वहां से वापस लौटने के बाद उसे सांस लेने में तकलीफ हुई. तकलीफ बढ़ने पर उसे मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सैंपल लेने के बाद वह कोरोना संक्रमित पाई गई. इसे मिलाकुल हरियाणा में अब कुल 4 पॉजिटिव केस हैं.
कोरोना वायरस के बचें, रखें इन बातों का ध्यान
सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने बताया कि यह महिला पहले से ही सांस की बीमारी से पीड़ित थी, जिसके चलते उसकी स्थिति पर और अधिक नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके संपर्क में आए परिजनों और अन्य लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही इन सभी को 15 दिनों के लिए आइसोलेट किया जा रहा है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि कोरोना से संबंधित सभी दिशा-निर्देश इस मामले में भी पूरी सख्ती से लागू किए जा रहे हैं. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों का सख्ती से पालन करें. भीड़भाड़ से बचें, मास्क का प्रयोग करें, और बार-बार हाथ धोते रहें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के बाद गुरुग्राम में भी कोरोना ने दी दस्तक, दो मरीज मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क
कोरोना के लक्षण
सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि अगर किसी को लगातार खांसी, जुकाम या बुखार जैसी शिकायत हो रही हो तो वह तुरंत जांच कराए. उन्होंने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की और कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है ताकि संक्रमण की श्रृंखला को समय रहते तोड़ा जा सके.
INPUT: KULWANT SINGH