Haryana Covid-19 Cases: देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के सबवेरिएंट जेएन-1 वायरस पैर पसार रहा है. हालांकि चरखी दादरी में जेएन-1 वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं.
Trending Photos
Charkhi Dadri News: हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने वीसी के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारियों को नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद चरखी दादरी में विभाग द्वारा पीड़ितों के लिए अलग से स्पेशल वार्ड बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया. वहीं सभी अस्पतालों में आरटीपीसीआर किट के अलावा सुरक्षा उपकरण रखने के आदेश दिए गए हैं.
बता दें कि देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के सबवेरिएंट जेएन-1 वायरस पैर पसार रहा है. हालांकि चरखी दादरी में जेएन-1 वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. मुख्यालय के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए दादरी के सिविल अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाकर 10 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं. इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. मरीजों के परीक्षण करने व आरटीपीसीआर किट रखने के निर्देश दिए गए.
सीएमओ डॉ. जितेंद्र ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. अस्पताल में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के परीक्षण करने व आरटीपीसीआर किट और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध रखने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा आने वाले बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों को डेंगू और पानी से फैलने वाली बीमारियों से भी सावधान रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के सबवेरिएंट जेएन-1 का एक भी मामला सामने नहीं आया है. हालांकि ऑक्सीजन सिलेंडर, किट सहित सभी अस्पतालों में सुरक्षा उपकरण रखने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Covid-19: गुरुग्राम-फरीदाबाद के बाद यहां से मिला एक और केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Input: Pushpender Kumar