Trending Photos
Kaithal Crime News: कैथल के गांव बारोट से एक सनसनी खेज मामला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक अपनी पत्नी के सिर पर ईट मारकर की हत्या कर दी. आरोपी का इतने में ही मन नहीं भरा तो उसने अपनी सिर्फ छोटे बच्चे का भी गला दबाकर मारने की कोशिश. बच्चे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पड़ोसियों ने पुलिस को दी मामले की जानकारी
कैथल जिले के गांव बारोट में एक युवक ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी. वहीं 4 साल के बेटे का भी गला दबा दिया, जिससे बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. हत्या का कारण परिवार का आपसी कलह बताया गया है. जैसे ही आसपास के लोगों को इस बात की भनक पड़ी तो उन्होंने तुरंत डायल 112 को कॉल करके पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में तोड़ा दम
डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि जिले के गांव बरोट की महिला को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते महिला ने दम तोड़ दिया. बच्चे को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
INPUT: VIPIN SHARMA