Kaithal News: दो दोस्तों की हत्या में 7 नाबालिग पकड़े गए, बहन से छेड़छाड़ के बाद दी थी अंजाम भुगतने की धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2766499

Kaithal News: दो दोस्तों की हत्या में 7 नाबालिग पकड़े गए, बहन से छेड़छाड़ के बाद दी थी अंजाम भुगतने की धमकी

Kaithal Crime News: बरटा गांव के दो बच्चों की हत्या करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर बीर भान ने 7 नाबालिगों को गिरफ्तार किया. लड़कियों से छेड़छाड़ की रंजिशन उक्त नाबालिगों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया. 

Kaithal News: दो दोस्तों की हत्या में 7 नाबालिग पकड़े गए, बहन से छेड़छाड़ के बाद दी थी अंजाम भुगतने की धमकी

Kaithal Crime News: कैथल में दो दिन पहले दो नाबालिग बच्चों की हत्या करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने हत्या के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 7 नाबालिग को पकड़ लिया है. मृतकों की पहचान बरटा गांव के रहने वाले प्रिंस और अरमान के रूप में हुई थी. दोनों की उम्र लगभग 14-15 साल थी. दोनों 18 मई की शाम 5 बजे घर से निकले थे. उसके बाद देर रात तक नहीं लौटे और अगले दिन इनका शव गांव के बाहर धनौरी ड्रेन के पास पाया गया था.

बता दें कि बरटा गांव के दो बच्चों की हत्या करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर बीर भान ने 7 नाबालिगों को गिरफ्तार किया. डीएसपी बीर भान ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बरटा निवासी रोहताश की शिकायत अनुसार उसका 15 वर्षीय बेटा प्रिंस व उसके चाचा का लड़का अरमान दोनों हमउम्र थे और दोस्त थे. उनके गांव के ही दो युवक 3-4 दिन पहले उनके घर आए और कहने लगे कि प्रिंस व अरमान उनकी बहनों के साथ छेड़खानी करते है. उन युवकों ने कहा था कि इनको समझा देना, वरना अंजाम बुरा होगा. 

इसके बाद 18 मई की शाम करीब 6 बजे प्रिंस और अरमान दोनों घर से बाहर घूमने के लिए गए थे. जो कि रात तक घर वापिस नहीं आए. अगली सुबह धनौरी ड्रैन के पास प्रिंस व अरमान का शव पड़ा मिला. दोनों के सिर व अन्य जगह पर तेजधार हथियारों की चोट के निशान थे. 

ये भी पढ़ें: दो नाबालिगों की गर्दन काटकर हत्या, शव नाले में फेंके, घर से निकलकर हो गए थे लापता

 

पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर थाना सदर में मामला दर्ज किया गया. पुलिस की गिरफ्त में सभी नाबालिग 15 से 16 वर्ष उम्र के हैं. लड़कियों से छेड़छाड़ की रंजिशन उक्त नाबालिगों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया. सभी नाबालिगों को कोर्ट के आदेशानुसार बाल सुधार गृह भेज दिया गया. 

Input: Vipin Sharma 

TAGS

;