Haryana Suicide News: शादी के 6 साल बाद दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने किया सुसाइड, अस्पताल में छोड़कर भागा ससुराल पक्ष
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2743659

Haryana Suicide News: शादी के 6 साल बाद दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने किया सुसाइड, अस्पताल में छोड़कर भागा ससुराल पक्ष

Jhajjar Crime News: मृतका के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी अनिका की शादी 2019 में झज्जर जिले के खानपुर निवासी प्रदीप के साथ की थी. शादी के बाद से ही उसके ससुरालवालों उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. जिसके चलते उसने जहर निगल लिया. बाद में उसे दादरी के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए और छोड़कर भाग गए.

Haryana Suicide News: शादी के 6 साल बाद दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने किया सुसाइड, अस्पताल में छोड़कर भागा ससुराल पक्ष

Jhajjar Crime News: रोहतक जिले के बोहर की बेटी और झज्जर जिले के खानपुर की विवाहिता 26 वर्षीय अनिका ने शादी के 6 साल बाद ससुराल पक्ष द्वारा दहेज मांगा तो सुसाइड कर लिया. जिसके बाद उसे दादरी के प्राइवेट अस्पताल में लाया गया और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप 
लड़की के मायके वालों का कहना है कि अस्पताल में बेटी को भर्ती करवाकर ससुराल वाले वहां छोड़कर भाग गए. इलाज के दौरान उसकी निजी अस्पताल में मौत हो गई. दादरी के सिविल अस्पताल में पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ना व ताने देने के आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने मृतका के पति, सास व ससुर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

दहेज की मांग से परेशान होकर ले ली अपनी जान 
सिविल अस्पताल पहुंचे रोहतक जिले के बोहर निवासी मृतका के पिता मंजीत, भाई संजय ने बताया कि उनकी बेटी अनिका की शादी 2019 में झज्जर जिले के खानपुर निवासी प्रदीप के साथ की थी. शादी के बाद से ही उसके ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. जिसके चलते उसने जहर निगल लिया. बाद में उसे दादरी के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए और छोड़कर भाग गए. निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज के नाम पर बवाल, ग्रामीण बोले-दान में दी जमीन तो पूछकर रखना चाहिए

मृतका का है तीन साल का लड़का 
परिजनों ने बताया कि अनिका 5 दिन पहले ही ससुराल आई थी. वह आने से मना कर रही थी और कह रही थी कि जाते ही उसे मारेंगे. मगर बाद में उसे समझा-बुझाकर भेज दिया गया था. जिसके बाद यह घटना हुई है. उनका करीब साढ़े तीन साल का एक लड़का है. 

ससुराल पक्ष पर पुलिस ने किया केस दर्ज 
वहीं इस मामले में झाड़ली पुलिस चौकी से पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे जांच अधिकारी एसआई राजेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता मंजीत के बयान के आधार पर मृतका के पति प्रदीप, ससुर जयभगवान और सास कमला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

Input: Pushpender Kumar

TAGS

;