Haryana News: दादरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, नाकाबंदी में 11 किलो चरस बरामद, 2 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2740960

Haryana News: दादरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, नाकाबंदी में 11 किलो चरस बरामद, 2 गिरफ्तार

Drug Smugglers: हरियाणा के दादरी में पुलिस ने  इको गाड़ी में नशीला पदार्थ ले जा रहे 2 नशा तस्करों को पकड़ा है. इस मामले में एक हिसार का व्यक्ति और एक बिहार  की रहने वाली महिला शामिल है.

Haryana News: दादरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, नाकाबंदी में 11 किलो चरस बरामद, 2 गिरफ्तार

Charkhi Dadri News: दादरी पुलिस ने 2 नशा तस्करों को पकड़ा है. जो इको गाड़ी में नशीला पदार्थ लेकर जा रहे थे. पुलिस ने इनसे 11 किलो चरस(सुल्फा) बरामद किया है. नशा तस्कारों में 1 व्यक्ति हिसार का रहने वाला है, जबकि दूसरी बिहार निवासी महिला शामिल है.

क्या है मामला? 
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नशा तस्कर गाड़ी में सवार होकर नशीला पदार्थ सप्लाई करने के लिए दादरी की ओर आ रहे हैं. बौंद कलां के पास पुलिस ने रोहतक-दादरी रोड पर नाकाबंदी कर दी. कुछ देर बाद खैरड़ी मोड़ की ओर से एक ईको गाड़ी आती दिखाई दी. टीम ने गाड़ी रुकवाकर गाड़ी सवार 1 व्यक्ति और महिला को काबू किया और राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर उसकी मौजूदगी में दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ. बाद में गाड़ी की तलाशी ली गई तो ड्राईवर साईड के साथ वाली अगली सीट के आगे पायदान पर एक काला पीट्ठू बैग बरामद हुआ, जिसको खोलकर चैक किया तो उसमे 11 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें- Delhi में CUET और NEET की फ्री कोचिंग, इन 1.63 लाख छात्रों को मिलेगा फायदा

NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित दोनों को काबू कर उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया. DSP धीरज कुमार ने बताया कि दोनों को आज कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से महिला को 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है जबकि व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ के साथ जो आरोपी पकड़े गए हैं. उनमें एक हिसार जिला निवासी व्यक्ति और दूसरी बिहार निवासी महिला शामिल है. व्यक्ति की पहचान हिसार जिले के पुट्ठी निवासी जिले सिंह और महिला की पहचान बिहार के पूर्व चंपारण जिला के सुगौली निवासी के रूप में हुई है.

Input- Pushpender Kumar

TAGS

;