Trending Photos
Jind News: केंद्र से एमएसपी की मांग को लेकर हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर हजारों किसान धरने पर बैठे हैं. इसके साथ ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनश भी जारी है. चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि से 14 फरवरी और 19 फरवरी को 2 बार हुई किसान नेताओं की वार्ता विफल रही है. अब तीसरी बैठक 19 मार्च को होगी, जिसमें पता चलेगा कि यह आंदोलन खत्म होगा या आगे चलता रहेगा.
किसान नेता अभिमन्यु ने कहा सभी पार्टियों के नेता एक ही थाली के चट्टे-बट्टे है. सभी राजनीती लोगों की एक ही सोच हैं. किसान अपनी लड़ाई किसी राजनीती पार्टी के दम पर नहीं लड़ रहे, किसान अपनी लड़ाई किसानों के दम पर लड़ रहे हैं. जब-तक किसान एक है, तब-तक लड़ाई मजबूत रहेगी.
अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा पंजाब के CM भगवत मान ने जो किसानों के साथ मीटिंग में बयान दिया कि जाओ करते रहो धरना, सत्ता में आने के बाद सभी किसान विरोधी हो जाते है. ऐसे बयान देना पार्टियों का चरित्र बन गया है. जो पार्टियां पक्ष में होती है तब कुछ और बयान करती है. विपक्ष में होकर किसानों के फेवर में बात करते है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: GDA का बुलडोजर एक्शन, 30000 वर्ग मीटर में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त
किसान नेता अभिमन्यु ने कहा बीती रात किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया, जो एक सरकार का निंदनीय काम है. ऐसी हरकते सरकार द्वारा नहीं कि जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि SKM और नॉन SKM किसान संगठन मांग करते हैं कि हिरासत में लिए किसानों को छोड़ा जाए.
अभिमन्यू ने कहा दिल्ली के पूर्व CM पंजाब में हैं और किसानों से बात नहीं कर रहे है. इन बातो से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारी लड़ाई केंद्र सरकार से है. केंद्र सरकार के साथ किसान अपनी तमाम मांगे एमएसपी, स्वामीनाथन रिपोर्ट आदि मांगो को लेकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. दो दौर की वार्ता हो चुकी है, अबकी बार 19 मार्च को होने वाली वार्ता में किसानो की मांग पूरी होती है या नहीं. ये देखना होगा.
Input: गुलशन चावला