Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में झुग्गीवासियों ने डीसी ऑफिस पहुंचकर अपने घर बचाने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि वह यहां करीब 40 साल से रह रहे हैं. अब क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर उन्हें हटने को कहा जा रहा है. इस सदमे से एक युवक की मौत हो चुकी है.
Trending Photos
Charkhi Dadri News: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में प्रशासन द्वारा करीब 40 साल से हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर स्थित झुग्गियों को हटाने की तैयारी है. इसके लिए झुग्गियों को हटाने के लिए अनाउंसमेंट भी किया जा रहा हैं. झुग्गीवालों का कहना है कि एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने वाइस चेयरमैन से हुए मामले के बाद उनका आशियाना उजाड़ने पर तूले हुए हैं. झुग्गियों को बचाने के लिए वे डीसी के पास पहुंचे और झुग्गियां बचाने की गुहार लगाई है.
डीसी से नंदकिशोर की अगुवाई में मिलने पहुंचे झुग्गीवासियों ने उपायुक्त निवास के बाहर बताया कि नगर परिषद की गाड़ी द्वारा आकर अनाउसमेंट की जा रही है कि आपके पास 19 अप्रैल तक का समय है कि झुग्गियां खाली करो. उनकी करीब 300 झुग्गियां है, जिनमें से करीब 150-200 बच्चे स्कूल जाते हैं. वे दूसरे स्थान पर जाने के हालात में नहीं हैं. इसलिए डीसी से मिलने पहुंचे हैं.
उन्होंने बताया कि एक छोटे से विवाद को इतना बड़ा रूप देकर जिस प्रकार से 40 सालों से रह रहे सैकड़ों लोगों को यहां से निकाला जा रहा है. उससे वे सदमें में हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सदमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. झुग्गी में रह रहे लोग गहरे सदमें में हैं और उन्हें सूझ नहीं रहा कि वे जाए तो कहा जाएं. उन्होंने डीसी को ज्ञापन देकर पूरे मामले से अवगत करवाया और उनकी झुग्गियां बचाने की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें: Haryana: फरीदाबाद में विधायक के बेटों की पिटाई, जिम ट्रेनर बोला- अकड़ दिखा रहे थे
Input: Pushpender Kumar