Haryana News: कैथल में विदेश भेजने के नाम पर युवक किडनैप, बंधक बनाकर किया शारीरिक व मानसिक शोषण
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2731937

Haryana News: कैथल में विदेश भेजने के नाम पर युवक किडनैप, बंधक बनाकर किया शारीरिक व मानसिक शोषण

Haryana Crime News: मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कलायत में अपहरण का मामला दर्ज कर जांच एसडीयू को सौंपी गई. एसआई रमेश चंद के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सर्विलांस के जरिए जम्मू और पंजाब में दबिश दी.

Haryana News: कैथल में विदेश भेजने के नाम पर युवक किडनैप, बंधक बनाकर किया शारीरिक व मानसिक शोषण

Kaithal News: कैथल के गांव सिणंद निवासी युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर अपहरण करने और लाखों रुपये फिरौती मांगने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपहृत युवक को भी सकुशल रिहा करवा लिया है. 

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने शनिवार को बताया कि गांव सिणंद निवासी नरेश कुमार ने शिकायत दी थी कि उसका बेटा अंकित अकसर गांव उझाना स्थित रिश्तेदारी में आता-जाता था. वहां उसकी जान-पहचान उझाना निवासी अंकित से हुई, जिसने अंकित की मुलाकात धमतान साहिब निवासी सोनू से करवाई. सोनू ने अंकित को 19 लाख रुपये में कनाडा भेजने का झांसा दिया.
20 अप्रैल को अंकित ने अपने पिता को फोन कर एक लाख रुपये खाते में डालने को कहा, यह बताते हुए कि उसे फिंगरप्रिंट देने के लिए जम्मू जाना पड़ा है. पैसे भेजने के बाद उसका फोन बंद आना शुरू हो गया. 22 अप्रैल को अंकित का फोन आया कि उसे किडनैप कर लिया गया है, इसके बाद फोन कट गया. कुछ देर बाद अपहरणकर्ताओं का फोन आया और 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई, जो बाद में घटाकर 12 लाख रुपये कर दी गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कलायत में अपहरण का मामला दर्ज कर जांच एसडीयू को सौंपी गई. एसआई रमेश चंद के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सर्विलांस के जरिए जम्मू और पंजाब में दबिश दी. कार्रवाई के दौरान रेशम नगर, जम्मू निवासी महिला सुमेघा शर्मा और संगरूर निवासी हर्षवीर को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: पोते ने की अपने दादा की निर्मम हत्या, जमीन बंटवारे को लेकर कुल्हाड़ी से किए कई वार

आगे की पूछताछ में चौरा जम्मू निवासी अमित की पहचान हुई, जिसे भी गिरफ्तार किया गया. अमित की निशानदेही पर पुलिस ने जंग गांव, जम्मू में दबिश देकर धमतान साहिब निवासी सोनू, जोडियां खनूर निवासी राजेंद्र और जंग रामगढ़ निवासी शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके कब्जे से अपहृत युवक अंकित को भी सुरक्षित बरामद कर लिया. 

जांच में सामने आया कि सोनू ने हर्षवीर के साथ मिलकर अंकित को बस के माध्यम से जम्मू बुलवाया था, जहां अमित उसे गाड़ी में लेकर शमशेर के घर ले गया. वहां पहले से ही राजेंद्र और शमशेर मौजूद थे. सभी आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं और शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे. 

Input: Vipin Sharma

TAGS

;