Karnal Crime News: जांच अधिकारी संदीप कुमार के अनुसार, बरवाला गांव की एक लड़की की शादी बड़थल गांव में हुई थी. लड़की के मायके वाले उसे समझाने और ससुराल पक्ष से बातचीत करने बड़थल गांव आए थे. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया.
Trending Photos
Karnal Crime News: करनाल के बड़थल गांव में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. 80 वर्षीय बंता राम की लाठी से मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या उनके बेटे की ससुराल वालों ने की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बेटे ने लगाया ससुरालवालों पर आरोप
मृतक के बेटे ने बताया कि उसकी मां अस्पताल में दवाई लेने गई थी और उसके पिता काम से घर लौटे थे. जब तक उसकी मां घर आई, तब तक उसके भाई की ससुराल वालों ने घर में घुसकर उसके पिता पर हमला कर दिया. आरोप है कि पांच-छह लोगों ने मिलकर उसके पिता पर लाठी से वार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गए. जब परिजन घर पहुंचे तो बंता राम बेसुध पड़े थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एफएसएल टीम ने किया घटनास्थल का मुआयना
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को बुलाया. टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी सबूतों की जांच की. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
बहु के मायकेवालों और ससुराल पक्ष में झगड़ा
जांच अधिकारी संदीप कुमार के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला कि बरवाला गांव की एक लड़की की शादी बड़थल गांव में हुई थी. लड़की के मायके वाले उसे समझाने और ससुराल पक्ष से बातचीत करने बड़थल गांव आए थे. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इसी झगड़े में लड़की के ससुर बंता राम पर हमला हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई.
INPUT: KAMARJEET SINGH