Haryana Suicide News: यमुनानगर में पत्नी और सास से परेशान होकर शख्स ने किया सुसाइड, उससे पहले बनाया वीडियो
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2685305

Haryana Suicide News: यमुनानगर में पत्नी और सास से परेशान होकर शख्स ने किया सुसाइड, उससे पहले बनाया वीडियो

हरियाणा के यमुनानगर के कांसेपुर रोड पर स्थित होली मदर स्कूल के पीछे एकता विहार कॉलोनी में मंगलवार सुबह 26 वर्षीय युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है.

मृतक पंत जीत सिंह और उसकी मां जसविंदर कौर
मृतक पंत जीत सिंह और उसकी मां जसविंदर कौर

Yamunanagar Crime News: हरियाणा के यमुनानगर के कांसेपुर रोड पर स्थित होली मदर स्कूल के पीछे एकता विहार कॉलोनी में मंगलवार सुबह 26 वर्षीय युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. इतना ही नहीं सुसाइड से पहले अपने फोन में एक वीडियो भी बनाई.

फरक थाना पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भेजा. मृतक की मां जसविंदर कौर और थाना प्रभारी जनक राज ने बताया कि सुबह जब वह सो कर उठे तो उन्होंने अपने बेटे को काम पर जाने के लिए 8:30 से 9:00 के बीच आवाज लगाई, लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जसविंदर कौर काफी देर तक अपने बेटे पंत जीत को आवाज देकर पुकारती रही कि उठ जाओ, तुम्हें आज काम पर नहीं जाना है, 9:00 बजने वाले हैं. 

इसके बाद उन्होंने उसने अपने छोटे बेटे को कहा कि वह रोशनदान से झांक कर देखें कि क्या हुआ. जब छोटे बेटे ने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो पंत जीत फंदे से झूल रहा था. जिसके तुरंत ही उन्होंने इस मामले की सूचना पड़ोस और पुलिस को दी.

ये भी देखें: Gurugram Murder Video: मानेसर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, वारदात का CCTV वीडियो आया सामने 

जसविंदर कौर का कहना है कि 2 साल पहले उसके बेटे की पड़ोस की रहने नरेंद्र कौर उर्फ निशा से शादी हुई. निशा की मां सुमन प्रीत है. उसका बेटा फवारा चौक पर हार्डवेयर की दुकान में काम करता था. वह 15-20 सालों से एक ही दुकान पर काम कर रहा था. उन्होंने अपने पड़ोस की रहने वाली लड़की से शादी की थी. उन्होंने कहां कि बेटे पंज ने अपनी सास सुमन प्रीत और पत्नी निशा लंबे समय से टॉर्चर कर रही थी, उसके बेटे ने सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाया, जिसमें उसने कुछ परेशान करने वाले व्यक्तियों का नाम भी लिया है. साथ ही पंत ने वीडियो में अपनी से धोखा मिलने और बैंक वालों से दुखी होने की भी बात कही है. 

INPUT: KULWANT SINGH

(Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.)

TAGS

;