ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पानीपत इंडस्ट्री से मिले सिक्योरिटी गार्ड के पाकिस्तान आतंकी के साथ लिंक मिला था. जिसके बाद इंडस्ट्री पर खतरा मंडराने के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश हैकरो द्वारा कई इंडस्ट्री को हैक करने का प्रयास किया गया.
Trending Photos
Panipat News: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पानीपत इंडस्ट्री से मिले सिक्योरिटी गार्ड के पाकिस्तान आतंकी के साथ लिंक मिला था. जिसके बाद इंडस्ट्री पर खतरा मंडराने के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश हैकरो द्वारा कई इंडस्ट्री को हैक करने का प्रयास किया गया. पानीपत इंडस्ट्री को सिक्योरिटी देने के लिए बीएसआई व व्रैप कंपनी द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में पानीपत की इंडस्ट्री तेज गति से आगे कैसे बढ़े, उसके लिए भी कंपनी द्वारा ऑडिट के जरिए कई प्रमाण पत्रों से छुटकारा कैसे मिलेगा उसकी जानकारी दी गई.
हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद धमीजा ने बताया कि बीएसआई व व्रैप कंपनी द्वारा ऑडिट सेमिनार का आयोजन करवाया गया, जिसकी पानीपत इंडस्ट्री को बहुत आवश्यकता थी. उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में मल्टीपल ऑडिट को खत्म कर केवल एक ऑडिट करवाकर व्यापर को तेज गति से आगे बढ़ा सकते हैं. धमीजा ने बताया कि अगर आप कंपनी के द्वारा बताए गए सिस्टम में आते हैं तो आपका व्यापार भी तेज गति से बढ़ेगा व प्रत्येक एक्सपोर्ट हाउस को अलग-अलग प्रमाणीकरण पत्र नहीं लेना पड़ेगा. बलिक एक ही प्रमाणीकरण पत्र की आवश्कता रहेगी.
एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल व पानीपत उद्योगपति राजीव अग्रवाल व वैभव पालीवाल ने बताया कि हर बायर्स को एक सर्टिफिकेशन की आवश्यकता होती है. उसके लिए अलग-अलग इंडस्ट्री को अलग-अलग सर्टिफिकेशन लेने पड़ते हैं, लेकिन व्रैप के आने से सभी प्रमाण पत्र से छुटकारा मिलेगा और बीएसआई कंपनी केवल एक सर्टिफिकेट देगी जो की आने वाले व्यापार के लिए बहुत ही लाभदायक होगा. अग्रवाल ने बताया कि पानीपत में अभी केवल 10 से 12 इंडस्ट्री ऐसी है जो व्रैप कंपनी से ऑडिट करवा कर केवल एक सर्टिफिकेट लेती हैं.
वहीं पानीपत एक्सपोर्टर वैभव पालीवाल ने बताया कि पानीपत इंडस्ट्री के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया. उन्होंने बताया कि पानीपत इंडस्ट्री को ऑडिट की आवश्यकता होती है, लेकिन इस कंपनी से ऑडिट करवाने से व्यापार तेज गति से आगे बढ़ेगा. वहीं उन्होंने बताया कि इस कंपनी से साइबर सिक्योरिटी का भी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra की वॉट्सऐप चैट, शादी, धर्म परिवर्तन...हिसार पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई
बीएसआई कंपनी की सोशल हेड शम्मी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पानीपत की एक इंडस्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के पाकिस्तानी में बैठे आतंकी से लिंक थे तो इंडस्ट्री पर सिक्योरिटी का खतरा मंडराने लगा. उन्होंने बताया कि बीएसआई कंपनी सोशलिस्ट, सिक्योरिटी व एनवायरमेंटल सिक्योरिटी प्रदान करती है, जोकि फैक्ट्री के लिए सेफगार्ड का काम करती है.
बीएसआई के सोशल हैड शम्मी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान काफी इंडस्ट्री को हैक करने का प्रयास किया था. उन्होंने जानकारी दी की प्रत्येक इंडस्ट्री हमारे सिस्टम में आती है तो कोई भी हैकर हैक नहीं कर सकता. क्योंकि हैक करते ही सारा डाटा अपने आप ही क्रैश हो जाएगा.
INPUT: RAKESH BHAYANA