Haryana Youtuber Jyoti Malhotra: पुलिस को अभी तक कि पूछताछ में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, जिससे ये कहा जा सके कि ज्योति ने कोई संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव को पहुंचाई हो. आखिर क्या है पूरा मामला ये तो जांच के बाद पता चलेगा.
Trending Photos
Haryana Youtuber Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की रहने वाली फेमस यूटूबर ज्योति मल्होत्रा अपने फॉलोअर और लाइक्स बढ़ाने के लिए देश के खिलाफ जा रही है, शायद उसको पता भी होगा. अपने ट्रेवल ब्लॉगर के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों और 9 देशों की यात्रा कर ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाइकमीशन के अधिकारी दानिश के संपर्क में आई. दोनों ने अपने नंबर शेयर किए और बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ाया. 2023 से 2025 के बीच ज्योति तीन बार पाकिस्तान गई, जहां का सारा खर्चा दानिश ने या यूं कहें पाकिस्तान की ISI ने उठाया. इसलिए वो पाकिस्तान एक नहीं बल्कि तीन बार पाकिस्तान गई थी. पाकिस्तान में बनाए उसके वीडियो को सबसे ज्यादा देखा गया.
ज्योति को पाकिस्तान से मिलने वाला प्रेम इतना ज्यादा अच्छा लगा कि वो पाकिस्तान की आतंकी फितरत को दुनिया के सामने एक अच्छे देश के तौर पर दिखाने में लग गई. इस बात से अनजान कि जो वो कर रही है वो उससे करवाया जा रहा है.
ज्योति की नापाक हरकतों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर तब से हुई जब वो बार-बार पाकिस्तान एंबेसी जाती और मह दो साल में तीन बार पाकिस्तान होकर आई थी. पहलगाम हमले की जांच के दौरान उसकी कॉल डिटेल और लोकेशन इसी साल पहलगाम में भी मिली और जब उसके सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो को खंगाला गया तो ज्योति का पाकिस्तानी प्रेम सबके सामने आ गया.
बाकी बची कसर 11 मई को पंजाब के मलेरकोटला में गिरफ्तार हुई दो जासूसों ने पूरी कर दी. दोनों ने पुलिस के सामने अपने हैंडलर के तौर पर दोनों ने पाकिस्तान हाइकमीशन के अधिकारी दानिश को बताया लिहाजा सरकार ने 13 मई को दानिश को 24 घंटो में भारत छोड़ने के आदेश दे दिए. सुराक्षा एजेंसियां लगातार दानिश पर नजर रखी हुई थी और उस दौरान भी पहलगाम आतंकी हमले और भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी ज्योति दानिश और पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के अधिकारियों के संपर्क में थी.
ज्योति मल्होत्रा ने कितनी अहम जानकारियां दानिश के जरिये पाकिस्तान को भेजी थी, इसकी जांच पुलिस कर रही है. मगर सवालों के दायरे में ज्योति की भूमिका भी की आखिर क्यों वो पहलगाम हमले के बाद और भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी वो देश के दुश्मनों से पाकिस्तान में बात क्यों कर रही थी.
गिरफ्तारी के बाद ज्योति अब पुलिस की 5 दिन की रिमांड पर है, लेकिन ज्योति को पाकिस्तानी जासूस मानने के लिए उसके पिता और पड़ोसी तैयार नहीं है.
हालांकि पुलिस को अभी तक कि पूछताछ में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, जिससे ये कहा जा सके कि ज्योति ने कोई संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव को पहुंचाई हो. पुलिस को लगता है कि सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर मे ज्योति जैसे कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पाकिस्तान के लिए नैरेटिव बनाने का काम कर रहे थे. पुलिस ने निशाने पर ऐसे ही कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी है, जिनको जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
Input: प्रमोद शर्मा