Haryana News: 30% स्कूलों ने उज्ज्वल पोर्टल पर नहीं की सीट डिक्लेयर, खतरे में पड़ सकती है मान्यता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2718215

Haryana News: 30% स्कूलों ने उज्ज्वल पोर्टल पर नहीं की सीट डिक्लेयर, खतरे में पड़ सकती है मान्यता

Haryana Education Minister : महिपाल ढांडा ने कहा, आरटीई के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों की वर्दी के पैसे उनके बैंक खातों में अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक डाल दिए जाएंगे. इन्हीं बच्चों को 21 अप्रैल तक मुफ्त किताबें दे दी जाएंगी.

 

Haryana News: 30% स्कूलों ने उज्ज्वल पोर्टल पर नहीं की सीट डिक्लेयर, खतरे में पड़ सकती है मान्यता

Chandigarh News: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मंगलवार को सिविल सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान स्कूलों में दाखिले, स्कूल ड्रेस और किताबों आदि के मुद्दे पर चर्चा हुई. मंत्री ने बताया कि 30 अप्रैल तक पांचवी कक्षा में 2 लाख से ज्यादा बच्चों का दाखिला हो चुका है. दसवीं कक्षा में अभी तक 167517 और बारहवीं में 161192 बच्चों का दाखिला हो चुका है. हजारों बच्चों का दाखिला होना अभी बाकी है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विपक्ष को उनके आरोपों का जवाब है. हमने कोई स्कूल बंद नहीं किया है, बल्कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है.

निजी स्कूलों को किया आगाह 
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 1414775 सेट किताबों के दिए जाने हैं. 9.20 लाख से ज्यादा सेट स्कूलों को भेज दिए गए हैं, बाकी भी जल्द पहुंचे जाएंगे. प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का दाखिला हो सके, इसके लिए हमने उज्ज्वल पोर्टल बनाया है. उज्ज्वल  पोर्टल पर 70 प्रतिशत स्कूलों ने अपनी सीटें डिक्लेयर कर दी है. बाकि के 30 प्रतिशत स्कूलों ने सीटें जल्द तय नहीं की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. अगर स्कूलों ने शिक्षा विभाग के नियमों की पालना नहीं की तो उनके खिलाफ मान्यता रद करने का भी कदम उठाया जा सकता है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्राइवेट स्कूल प्रबंधन माता पिता को किताबों और वर्दियों के लिए किसी निश्चित दुकान पर जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते.

Delhi News: दिल्ली में श्रमिकों की बढ़ी मजदूरी, 390 से 520 तक का हुआ इजाफा 

उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों की वर्दी के पैसे उनके बैंक खातों में अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक डाल दिए जाएंगे. इन्हीं बच्चों को 21 अप्रैल तक मुफ्त किताबें दे दी जाएंगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई भी स्कूल पांच साल तक ड्रेस चेंज नहीं कर सकता. हम ऐसा करने वाले स्कूलों को चिन्हित करेंगे और कार्रवाई करेंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो स्कूल सरकार के नियम नहीं मानता, उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी. हिसार एयरपोर्ट से जुड़े सवाल पर महिपाल ढांडा ने कहा, कांग्रेस वाले कुछ तो बोलेंगे. अगर कोई चांद पर प्लॉट बेचता हो ये कहेंगे ये तो हमारे नेता ने किया था. इन्होने केवल कार्यकाल में घोषणाएं ही की थी. कोई काम नहीं किया था. काम हम कर रहे हैं. 

Delhi में अब सिर्फ किसान समेत इन 4 वर्गों को मिलेगी फ्री बिजली, सरकार ने लिया फैसला

वाड्रा पर साधा निशाना 

 

इस बीच रॉबर्ट वाड्रा को ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन्होंने गलत तरीकों से लोगों की जमीनें ली. क्या इन्होंने गलत काम भाजपा से पूछकर किए थे. अब ये भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं. ईडी के स्वतंत्र संस्था है, जो अपने हिसाब से काम करती है. उनके पास कोई न कोई सबूत होंगे, तभी ईडी कार्रवाई कर रही है. दरअसल रॉबर्ट वाड्रा का आरोप है कि केंद्र की बीजेपी सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

इनपुट : विजय राणा 

 

;