Haryana News: अंबाला स्टेशन पर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं यात्री, हो सकता है बड़ा हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2779017

Haryana News: अंबाला स्टेशन पर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं यात्री, हो सकता है बड़ा हादसा

Ambala station: अंबाला रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन सामने आने के बावजूद रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रक को पार करते हुए दिखाई दिए. वहीं यात्रियों के द्वारा ऐसे करने पर आरपीएफ द्वारा कार्रवाई भी की जा सकती है. 

 

Haryana News: अंबाला स्टेशन पर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं यात्री, हो सकता है बड़ा हादसा

Ambala News: अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारी और यात्री सरे आम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लेकिन स्टेशन पर न तो कोई उन्हें पूछने वाला है और न ही रोकने टोकने वाला. स्टेशन पर यात्री रेलवे ट्रैक पार करके आराम से इधर से उधर जा रहे हैं. बस इतना ही नहीं रेलवे के कर्मचारी भी इसी फेहरिस्त में शामिल दिखाई दिए. इन सब को लेकर हमने जब अंबाला डिवीजन के सीनियर DCM से बात की तो उन्होंने इस मामले में जांच के बाद सख्ती बरतने की बात कही.

रेलवे स्टेशन पर रेलवे  ट्रैक पार करके एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाना घातक हो सकता है और जानलेवा भी. तस्वीर में आप देख सकते हैं की किस तरह यात्री बेधड़क होकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जा रहे हैं. कुछ तस्वीरों में तो ट्रेन सामने से आ रही है लेकिन इसके बावजूद भी यात्री रेलवे ट्रैक पार करते दिखाई दे सकते हैं. हमारे कैमरे में कैद ऐसे ही एक दो यात्रियों से हमने बात की तो उन्होंने कैमरे पर ही अपनी गलती मानी और भविष्य में इस तरह रेलवे ट्रैक पर न करने का वादा किया.

ये भी पढ़ेंहरियाणा में 5 जिले बढ़ने वाले हैं, जानें किसी जगह को डिस्ट्रिक्ट बनाने के नियम

अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर जिस तरह बड़ी तादाद में यात्री रेलवे ट्रैक पार करके एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाते हुए दिखाई दिए वह काफी जोखिम भरा हो सकता है. लिहाजा हमने इस मामले में रेलवे विभाग के अंबाला डिवीजन के सीनियर DCM से बात की तो उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा बाकायदा इसके लिए कानून भी बनाया जाता है. इसके अलावा सिविक सेंस भी यह कहती है कि लोगों को खुद ही ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन अगर फिर भी लोग ऐसा करते हैं तो RPF द्वारा ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जाती है. सीनियर DCM ने माना कि लोगों का इस तरह रेलवे ट्रैक पार करना, रेलवे और जनता दोनों के लिए खतरा हो सकता है. लिहाजा वह RPF को आदेश देंगे कि आगे के लिए रेलवे ट्रैक पार करने वाले लोगों को आईडेंटिफाई किया जाए और लोगों को रेलवे ट्रैक पार न करने के लिए समझाया जाए.

TAGS

;