Haryana Crime: घटनास्थल पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दीपक पर बेटी के साथ लगातार मारपीट करने और परेशान करने का आरोप लगाया. दोनों की दो साल पहले ही शादी हुई थी. पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
Trending Photos
Charkhi Dadri Crime: दादरी शहर के वार्ड 12 कबीर बस्ती क्षेत्र में किसी बात पर कहासुनी के बाद एक शख्स ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों की शादी दो साल पहले ही हुई थी. उनमें अक्सर झगड़ा होता रहता था, जिसके बाद पति ने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद डीएसपी धीरज कुमार, सिटी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया.
दादरी शहर के वार्ड नंबर-12 के कबीर नगर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक महिला की गला घाेंटकर हत्या की गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतका की पहचान 26 वर्षीय आरती के रूप में हुई है और उसके पति का नाम दीपक है. दीपक की शादी करीब दो वर्ष पहले रोहतक के गांव भगवतीपुर में शादी हुई थी और उनकी कोई संतान नहीं थी. जानकारी के मुताबिक घर में अकसर झगड़ा होता था. आशंका जताई जा रही है कि घरेलू कलेश के चलते दीपक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दीपक पर बेटी के साथ लगातार मारपीट करने और परेशान करने का आरोप लगाया.
आरती की चाची सुनीता ने बताया कि दीपक उनकी बेटी को परेशान करता था, समझाने के बाद भी नहीं माना और आरती की हत्या कर दी. वहीं सिटी पुलिस थाना प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया है. मायके पक्ष द्वारा दी शिकायत के आधार पर आरोपी पति दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
Delhi Crime: दिल्ली में सुपारी देकर करवाई गई युवती का हत्या, जानें क्या है मामला