Panchkula News: पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं या नहीं, स्मार्ट ई-बीट सिस्टम से रखी जाएगी नजर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2713776

Panchkula News: पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं या नहीं, स्मार्ट ई-बीट सिस्टम से रखी जाएगी नजर

Panchkula News: हरियाणा के पंचकूला पुलिस ने शहर  में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए 'स्मार्ट ई-बीट सिस्टम' की शुरुआत की है. इस मौके पर DCP हिमाद्रि कौशिक और ACP अजीत सिंह भी मौजूद रहे

Panchkula News: पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं या नहीं, स्मार्ट ई-बीट सिस्टम से रखी जाएगी नजर

Haryana News: पंचकूला पुलिस ने शहर में अपराध पर कंट्रोल और लोगों की सुरक्षा के लिए 'स्मार्ट ई-बीट सिस्टम' की शुरुआत की है. यह एक नई तकनीक है, जो पुलिस की गश्त को स्मार्ट और निगरानी योग्य बनाएगी. इस सिस्टम की शुरुआत पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने की है. इस मौके पर DCP हिमाद्रि कौशिक और ACP अजीत सिंह भी मौजूद रहे. यह सिस्टम पूरी तरह से डिजिटल है और इसमें 29 राइडर्स और 12 PCR यूनिट शामिल हैं, जो शहर के 450 से ज्यादा जगहों पर गश्त करेंगे. पुलिसकर्मी अब मोबाइल ऐप और वेब ऐप के जरिए ट्रैक होंगे. पिछले 1 महीने से पुलिसकर्मियों को इसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही थी.

ऐसे की जाएगी निगरानी
इस नई प्रणाली की मदद से गश्त की योजना, GPS ट्रैकिंग और निगरानी एक ही प्लेटफॉर्म से हो सकेगी. अब वरिष्ठ अधिकारी राइडर्स की गतिविधियां रीयल टाइम में देख पाएंगे. पहले अधिकारियों को खुद जाकर देखना पड़ता था कि गश्त हो रही है या नहीं. अब यह काम मोबाइल पर हो जाएगा. इससे समय की बचत भी होगी और गश्त में लापरवाही की संभावना भी कम हो जाएगी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह सिस्टम पुलिसिंग को आधुनिक बनाएगा और जनता का भरोसा बढ़ाएगा. पहले चरण में थानों की राइडर और PCR यूनिट को जोड़ा गया है और दूसरे चरण में ट्रैफिक पुलिस को भी इसमें शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- छात्रों के लिए खुशखबरी, 12 अप्रैल से हरियाणा के स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी

ये हैं स्मार्ट ई-बीट सिस्टम की खास बात 
स्मार्ट ई-बीट सिस्टम की खास बात यह है कि यह ऑफलाइन मोड में भी काम करता है. यानी इंटरनेट न होने पर भी पुलिसकर्मी अपना काम जारी रख सकेंगे. अब हर बीट की जानकारी डिजिटल फॉर्म में दर्ज होगी और कभी भी देखी जा सकेगी. पुलिस कमिश्नर आर्य ने कहा कि यह प्रणाली पुलिस की कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव लाएगी और अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ जनता की सुरक्षा को भी मजबूत बनाएगी.

Input- Divya Rani

TAGS

;