Haryana News: फतेहाबाद के लोगों को करना पड़ रहा है पेयजल की समस्या का सामना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2773646

Haryana News: फतेहाबाद के लोगों को करना पड़ रहा है पेयजल की समस्या का सामना

 फतेहाबाद के अशोक नगर में लोग पानी की किल्लत से परेशान है. अशोक नगर निवासियों का कहना है कि यह स्थिति हाल फिलहाल की नही है बल्कि इस समस्या को लंबा समय हो गया है. अनेको बार नगर परिषद की मीटिंग में उनका मुद्दा उठा, मगर समाधान कुछ भी नहीं हुआ. 

Haryana News: फतेहाबाद के लोगों को करना पड़ रहा है पेयजल की समस्या का सामना

Haryana News: फतेहाबाद के अशोक नगर इलाके में इन दिनों लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को या तो दूर दराज के खेतों से पानी लाना पड़ रहा है या फिर पानी के टैंकर मंगवा कर पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है. 

लोग पूरी रात करते है पानी का इंतजार
ऐसा नहीं है कि यह इलाका शहरी क्षेत्र से दूर है और ऐसा भी है कि इस इलाके में पेयजल की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन न बिछाई गई हो. मगर फिर भी पानी की किल्लत लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनकर रह गई है. लोगो की माने तो इस इलाके में पानी आता ही नहीं और अगर कभी आ भी जाए तो पानी का प्रेशर इतना नहीं होता कि हर घर तक पानी पहुंचे. वही पेयजल आपूर्ति की कोई समय भी नही है. कभी रात के 12 बजे तो कभी 2 बजे पेयजल आपूर्ति की जाती है. लोग पानी के इंतजार में रात काट देते हैं. बीती रात भी इलाके के कुछ लोग बूस्टिंग स्टेशन पहुंच गए और वहां मौजूद कर्मचारी से तू तुड़ाक की स्थिति भी बन गई.

ये भी पढ़ें: शहीद सिपाही के परिजन बोले- एनकाउंटर करो, कादिर को छुड़वाने के लिए बदमाशों की थी हत्या

किसी से भी नहीं निकला समाधान
अशोक नगर निवासियों का कहना है कि यह स्थिति हाल फिलहाल की नही है बल्कि इस समस्या को लंबा समय हो गया है. अनेको बार नगर परिषद की मीटिंग में उनका मुद्दा उठा, मगर समाधान कुछ भी नहीं हुआ. उनका कहना है कि शासन और प्रशासन का ऐसा कोई दरवाजा नहीं है, जो उन्होंने खटखटाया न हो. पेयजल आपूर्ति न हो पाने के कारण चाहे कुछ भी रहे हो, लेकिन लोगों का पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Input: Ajay Mehta

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

;