Trending Photos
Haryana News: भिवानी में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग का अभियान शुरू हो गया है. शिक्षा विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूल व एकेडमी को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं तथा शिक्षा विभाग गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की जानकारी हासिल कर चुका है. सोमवार को भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर ताले लगाने का अभियान चलाया जाएगा.
47 एकेडमी और 104 स्कूल है गैर मान्यता प्राप्त
भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग नहीं चाहता कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में बच्चे पढ़े. उन्होंने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है. उन्होंने बताया कि एकेडमी संचालक भी ऐसा ही करते है, वे भी स्कूल में बच्चे का नाम होता है और खुद बच्चा एकेडमी में जाता है जो कि गैर कानूनी है. उन्होंने बताया कि 47 एकेडमी और 104 स्कूल ऐसे है, जो गैर मान्यता प्राप्त है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: MCD में भी बनेगी भाजपा की सरकार, AAP ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
गैर मान्यता प्राप्त स्कूल सोमवार से होंगे बंद
भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष शर्मा ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल सोमवार से बंद हो जाएंगे. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में बच्चों के दाखिले ना करवाए. सुभाष शर्मा ने कहा कि एकेडमी बच्चे का सर्वांगीण विकास नहीं करवा पाती है. ऐसे में बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है. उन्होंने कहा की उन्होंने क्लस्टर लेवल पर एक टीम बना दी है. इसके बाद अब जहां भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल या एकेडमी हैं उसे सोमवार को सील कर दिया जाएगा. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसके लिए प्रावधान ये भी है कि उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
Input: NAVEEN SHARMA