Corona Case in Haryana: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 44 थी, जिनमें से 16 गुरुग्राम से, 10 फरीदाबाद से, नौ करनाल से, चार पंचकूला से, दो अंबाला से और एक-एक सोनीपत, झज्जर और हिसार से थे.
Trending Photos
Sonipat Corona Case: हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. सोनीपत जिले से इस साल का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. इंडियन कॉलोनी की रहने वाली एक महिला, जो रेलवेकर्मी की पत्नी हैं वे कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
सोनीपत में कोरोना का पहला केस
महिला अपने पति के साथ दिल्ली के उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए गई थीं. वहां उनकी कोरोना जांच हुई और महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दोनों पति-पत्नी जांच के बाद घर लौट आए और खुद को होम आइसोलेट कर लिया. फिलहाल महिला का इलाज घर पर ही चल रहा है.
हरियाणा में कुल कोरोना के केस
प्रदेश में अभी तक 86 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 51 एक्टिव मरीज हैं. 35 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोन के 17 गुरुग्राम से, 12 फरीदाबाद से, नौ करनाल से, चार पंचकूला से, दो अंबाला से और एक-एक सोनीपत, झज्जर और हिसार से थे.
हरियाणा में आज कोविड -19 के लगभग 16 नए मामले मिले हैं, जिसमें से सबसे अधिक गुड़गांव में 6 और फरीदाबाद में पांच नए कोविड -19 के पेशेंट सामने आए हैं. बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम और फरीदाबाद में हैं. गुरुग्राम में अब तक 34 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 17 एक्टिव हैं. इसी तरह फरीदाबाद में 26 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 12 एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अभी हरियाणा में खुद से टेस्टिंग शुरू नहीं की है. संदिग्ध मरीजों का रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है.
सोनीपत के अस्पताल में कोरोना को लेकर तैयारी पूरी
सोनीपत जिले के नागरिक अस्पताल में एक फ्लू कॉर्नर बनाया गया है, जहां कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं. ये सैंपल जांच के लिए बीपीएस मेडिकल कॉलेज भेजे जाते हैं, और अब तक की रिपोर्ट्स निगेटिव रही हैं. वहीं, कोरोना से निपटने के लिए जिले में 10-10 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. साथ ही, जिले के पास 140 सामान्य बेड, 75 ऑक्सीजन बेड, 52 वेंटिलेटर और 394 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें: बदहाली का शिकार भिवानी का सेक्टर 23, इलाके में कई समस्या होने के कारण परेशान लोग
कोरोना के बचने के उपाय
पिछले हफ्ते, हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने लोगों और स्वास्थ्य अधिकारियों से सतर्क और सक्रिय रहने का आग्रह किया था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि समय पर कार्रवाई और निवारक उपायों का सख्ती से पालन करने से वायरस के प्रसार को काफी हद तक रोका जा सकता है, उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
INPUT: JAIDEEP RATHEE
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!