Trending Photos
Sonipat News: सोनीपत जिले में शनिवार को हुई तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. यह घटनाएं जिले के अलग-अलग इलाकों में हुईं, जहां महिलाएं खेतों में काम कर रही थीं. इस प्राकृतिक आपदा ने क्षेत्र में चिंता और शोक की लहर फैला दी है.
गयासपुर में बिजली गिरने से महिला की मौत
पहली घटना मुरथल थाना क्षेत्र के गांव गयासपुर की है. जहां कई महिलाएं खेत में काम कर रही थीं. जब अचानक बारिश शुरू हुई तो वे घर लौटने के लिए खेत से बाहर निकलने लगीं. इसी दौरान बिजली गिरने से 37 वर्षीय सुषमा की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही, मीना गंभीर रूप से झुलस गई. स्थानीय लोगों की मदद से सुषमा और मीना को तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने सुषमा को मृत घोषित कर दिया और मीना की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.
खेतों में काम कर रही महिलाएं
मलिकपुर गांव में खेत मालिक अनिल के खेतों में गयासपुर समेत अन्य कई गांव की 9 महिलाएं खेत में मजदूरी करने गई थीं. दोपहर के समय वे भिंडी तोड़ने का काम कर रही थीं, जब बारिश शुरू हुई. इस दौरान तेज बिजली भी कड़क रही थी, जिसके कारण महिलाएं घर लौटने लगीं. इस दौरान अचानक दो महिलाओं पर आसमान में चमकने वाली बिजली गिर गई. मजदूरी का काम करने वाली महिलाओं ने बताया कि सुषमा और मीना पर अचानक बिजली गिरी थी. दोनों के सिर और चेहरे बिजली गिरने से घायल हो गए. मौके पर सुषमा की मौत हो गई.
घर में हैं तीन बच्चे
सुषमा की मां ने बताया कि सुषमा की शादी करीब 20 साल पहले रतनगढ़ से गांव गयासपुर में हुई थी. उनके पीछे तीन बच्चे और पति रह गए हैं. सुषमा भी अन्य महिलाओं के साथ मिलकर मजदूरी के लिए खेतों में जाती थी. उसके पति अजय भी मेहनत मजदूरी का काम करते हैं. घायल मीना का परिवार भी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है. दोनों पति-पत्नी मजदूरी का काम करते हैं.
मुआवजे की मांग
गांव गयासपुर की रहने वाली महिला की मौत के बाद और घायल महिला के लिए परिजनों ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है. उन्होंने प्राकृतिक आपदा के चलते मौत होने के मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. यह घटना इस बात का सबूत है कि हमें प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सजग रहना चाहिए और सुरक्षा उपायों को अपनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Weather: तेज बारिश और आंधी-तूफान के आसार, जानें IMD का नया अपडेट
खरखौदा में मजदूर की मौत
वहीं दूसरी घटना खरखौदा क्षेत्र के गांव सिसाना से सामने आई है. यहां एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर पप्पू पर भी आसमानी बिजली गिर गई. वह उस समय कच्ची ईंट तैयार करने का काम कर रहा था. बिजली गिरने के कारण पप्पू बुरी तरह झुलस गया और उसे तुरंत खरखौदा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।.
20 साल से भट्टे पर कर रहा था काम
मिली जानकारी के अनुसार, पप्पू करीब 20 सालों से अपने गांव से भट्टे पर आकर काम कर रहा था. वह मूल रूप से गांव मनगढ़ कुंडा, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) का निवासी था. पप्पू के परिवार में तीन बच्चे और पत्नी हैं, जो गांव में रहते हैं. वह समय-समय पर अपने घर चला जाता था और फिर वापस आकर काम करता था.
मामले में जांच की जा रही है और परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई जारी है. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों शवों का कल पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा.