Haryana Weather: गुरुग्राम समेत 20 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी, चलेगी बदहाल करने वाली लू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2710086

Haryana Weather: गुरुग्राम समेत 20 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी, चलेगी बदहाल करने वाली लू

Haryana Weather News: हरियाणा के गुरुग्राम में गर्मी का सितम लोगों को परेशान करने लगा है. पिछले दो दिन से लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. IMD ने प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत लगभग 20 जिलों में लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

Haryana Weather: गुरुग्राम समेत 20 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी, चलेगी बदहाल करने वाली लू

Haryana Weather News: उत्तरी भारत के राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. इसी को लेकर राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं हरियाणा में भी आईएमडी ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के गुरुग्राम में गर्मी का सितम लोगों को परेशान करने लगा है. पिछले दो दिन से लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. IMD ने प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत लगभग 20 जिलों में लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

गुरुग्राम में आज यानी मंगलवार को अभी तक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. दूसरी तरफ मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लोगों से अपील की है कि लगातार जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, उसे लोगों को भारी परेशानी के बीच बीमारी का भी खतरा बढ़ जाता है. इसलिए बढ़ती हुई गर्मी के बीच लोग अपना बचाव करें और ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ का प्रयोग करें. आईएमडी का कहना है कि बदलते मौसम के बीच यह अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी का सितम और भी ज्यादा लोगों पर कहर ढाएगा.

एक तरफ जहां लगातार गर्मी बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली की भी मांग अधिक हो जाएगी और यही कारण है कि सड़कों के किनारे अब पेय पदार्थ की रेहड़ियां अधिक देखी जा रही है. भीषण गर्मी से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्ग और बच्चों के लिए हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि बुजुर्ग इस गर्मी में घर से बाहर कम निकले तो वहीं बच्चे अपने बचाव के लिए ज्यादा पानी और जूस पिए. वहीं घर से निकलते समय जैसे स्कूल जाते-आते समय छाता या सिर पर कपड़े से कवर करके रखे.

ये भी पढ़ें: Weather: कहीं हीटवेव तो कहीं बारिश का अलर्ट, जानें हरियाणा में अगले 7 दिन का वेदर

IMD ने बीते दिन कह था कि 9 अप्रैल तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तर पश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 9 अप्रैल रात से मौसम में बदलाव संभावित. इससे राज्य में 10 अप्रैल व 11 अप्रैल को ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवा होगा और कहीं-कहीं हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश संभावित. जिससे 12 व 13 अप्रैल को दिन के तापमान में हल्की गिरावट संभावित. 

Input: Devender Bhardwaj

;