Trending Photos
Ambala News Hindi: बर्फ खाना की जमीन को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. बिजली मीटर काटने के बाद विभाग के एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया. इसी के विरोध में सोमवार को बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कर्मचारी का सस्पेंशन का आदेश वापस लेने, संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी. उनका कहना है कि अगर उन्हें प्रदेश की सड़कों पर भी उतरना पड़ेगा।
दरअसल बर्फ खाना की जमीन को लेकर विवाद के बीच बिजली विभाग के एसडीओ के आदेश पर बर्फ खाने में रह रहे लोगों की बिजली कनेक्शन काट दिए गए थे. बढ़ते-बढ़ते यह मामला जब कैबिनेट मंत्री अनिल विज तक पहुंचा तो उनके आदेश पर दोबारा से मीटर लगा दिए गए. साथ ही इस मामले में कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के सीसी गुरविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: द्वारका के चाणक्यपुरी स्थित दो स्कूलों को मिला बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल
इसी सस्पेंशन के विरोध में बिजली कर्मचारी सड़कों पर उतर गए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बिजली कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारियों ने बिना जांच पड़ताल किए उनके साथी को सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबित सीसी गुरविंदर ने बताया कि वह पेहोवा में कार्यरत थे और उनका 15 दिन पहले ही यहां ट्रांसफर हुआ था. बिजली विभाग के SDO के निर्देश पर बिजली मीटर काटे गए थे, जिसका लिखित प्रमाण उनके पास है. इसके बाद शनिवार को वॉट्सऐप पर एक आदेश देकर उन बिजली मीटरों को दोबारा लगवाया गया. इसके बाद एमडी के पास एक उपभोक्ता ने ईमेल से पूछा कि किसके आदेश पर मीटर दोबारा लगवाए गए हैं. रविवार को गुरविंदर को निलंबित कर दिया गया.
एसडीओ को सस्पेंड करने की मांग
बिजली कर्मचारियों का कहना है कि वे दोधारी तलवार के बीच फंस गए हैं. किस आदेश का पालन करना है, किसका नहीं, समझ नहीं आ रहा है. अगर आदेश पर बिजली मीटर न काटे जाते तो जुर्माना लगता. गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने ऐलान कर दिया है कि अब वह बड़ी रणनीति बनाएंगे और जब तक एसडीओ को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक यह प्रदर्शन किया जाएगा. HSEB वर्कर यूनियन के प्रधान ने CC को बहाल करने की मांग की है।