Haryana News: अनिल विज ने एक बार फिर काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार की बू आने पर अपने श्रम विभाग के 3 निरीक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने बताया की विभाग में लंबे समय से बहुत घोटाला चल रहा था. इस पूरे मामले में शक होने पर अनिल विज ने जांच कमेटी बनाई
Trending Photos
Ambala News: अपनी कार्यशाली के लिए मशहूर हरियाणा के गब्बर यानी अनिल विज ने एक बार फिर काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार की बू आने पर अपने श्रम विभाग के 3 निरीक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए मंत्री अनिल विज ने बताया की विभाग में लंबे समय से बहुत घोटाला चल रहा था. यह घोटाला पहली मीटिंग में ही मेरे संज्ञान में आ गया था विज ने बताया कि हम श्रमिकों को बहुत सारी सुविधाएं देते है, जैसे शादी, बच्चों की पढ़ाई या बीमारी आदि, लेकिन यह सुविधा उन्हीं को दी जाती है जो श्रम विभाग में रजिस्टर्ड होते हैं. रजिस्टर्ड वही होता है जिसने 90 दिन काम किया हो. अब इस पूरे मामले में घोटाला यह हुआ की विज के संज्ञान में यह मामला आया की श्रम विभाग के एक आदमी ने 90000 श्रमिकों को वेरीफाई किया हुआ है. दूसरे ने 86000 लोगों को वेरीफाई किया हुआ है जो किसी भी सूरत में मुमकिन नहीं है.
कई हजार करोड़ का हो सकता है घोटाला
इस पूरे मामले में शक होने पर अनिल विज ने जांच कमेटी बनाई, जिन्होंने फिलहाल हरियाणा के 6 जिलों में जांच की और यह पाया की बहुत सारे श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन फर्जी तरीके से किया गया है. फिलहाल इस मामले में जिन-जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन मैं पूरे प्रदेश की जांच के आदेश दिए गए हैं और इस जांच में बहुत से लोग फंसने वाले हैं. विज का मानना है की श्रम विभाग में यह घोटाला कई हजार करोड़ का हो सकता है.
विज के पास ट्रांसपोर्ट विभाग
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास ट्रांसपोर्ट विभाग भी है. अब तक विज का रिकॉर्ड रहा है कि उनके पास जो भी विभाग रहा है उन्होंने उस विभाग में न केवल सुधार किया है, बल्कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का भी काम किया है. ट्रांसपोर्ट विभाग के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए विज ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि हरियाणा रोडवेज की बस अब हरियाणा के हर गांव में जाएगी ताकि हरियाणा का एक-एक व्यक्ति हरियाणा रोडवेज की बस सुविधा का फायदा ले सके.
ये भी पढ़ें- कौन हैं SBK Singh, जिन्हें बनाया गया दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर? लगी मुहर
बस में एक ही सवारी मिले
इस बारे में जानकारी देते हुए अनिल विज ने कहा कि हम कोई कमर्शियल ऑर्गेनाइजेशन नहीं हैं. हमारा काम लोगों को सेवा प्रदान करना है. इसलिए चाई कहानी एक सवारी भी हो वहां बस जानी चाहिए और इसी को लेकर उन्होंने विभाग को आदेश दिए थे की वैसे रूट बनाएं की हरियाणा के हर गांव को हरियाणा रोडवेज की बस टच करें. विज के आदेश के बाद अधिकारियों ने इसका रूट बना दिया है और अब हरियाणा के 6500 गांव में हरियाणा रोडवेज की बस जाएगी भले ही एक गांव से बस में एक ही सवारी मिले.
Input- AMAN.KAPOOR
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!