Haryana News: अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ डीसी मीणा की सख्ती, 14 लाख का जुर्माना वसूला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2817569

Haryana News: अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ डीसी मीणा की सख्ती, 14 लाख का जुर्माना वसूला

Illegal Mining: अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए DC विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बैठक में माइनिंग अधिकारियों को यह साफ तौर पर निर्देश दिया है. 

Haryana News: अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ डीसी मीणा की सख्ती, 14 लाख का जुर्माना वसूला

Nuh News: DC विश्राम कुमार मीणा ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि किसी भी सूरत में गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. DC ने लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में माइनिंग अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों और माफियाओं पर त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. डीसी ने कहा कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान के तहत कई खनन वाली जगहों पर छापेमारी कर अवैध खनन उपकरणों को जब्त किया है. तथा संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

इतने रुपए का वसूला गया जुर्माना
खनन विभाग, पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें लगातार निगरानी रख रही है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान के तहत अप्रैल 2025 से 25 जून 2025 तक अवैध खनन में लिप्त 59 वाहन जब्त किए गए हैं. तथा 31 वाहनों पर ओवरलोडिंग परिवहन और 3 लोगों पर अवैध खनन खनन में लिप्त पाए जाने पर FIR दर्ज की गई है, तथा इन पर 8 लाख 65 हजार 920 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. अवैध खनन का स्टॉक रखने पर 5 लाख 72 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इस प्रकार अब तक कुल 14 लाख 38 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

ये भी पढ़ें- किसानों को मिलेगी अफ्रीका की नेपियर घास, चारे की समस्या का होगा हल

डीसी ने कहा कि अवैध खनन न केवल प्राकृतिक संसाधनों का दोहन है, बल्कि इससे पर्यावरण और जनजीवन पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है. प्रशासन इस दिशा में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी स्थान पर अवैध खनन की सूचना हो, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का यह कदम न केवल अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के सतत उपयोग की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

Input- ANIL MOHANIA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;