Delhi Earthquake News: 24 दिन में दूसरी बार दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं झज्जर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यहां तक की भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए
Trending Photos
Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-NCR और हरियाणा के झज्जर और रोहतक जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज हुई है. अचानक आए इन झटकों ने कुछ समय के लिए अफरातफरी मचा दी. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
24 घंटे में दूसरी बार महसूस हुए भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार झज्जर में शुक्रवार शाम 7:49 बजे यह भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन से लगभग 10 किलोमीटर थी. झज्जर, दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर दूर है. यह क्षेत्र लगातार दूसरे दिन भूकंप की चपेट में आया है, क्योंकि एक दिन पहले गुरुवार को भी सुबह 9:04 बजे दिल्ली और झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया था. उस भूकंप के झटके लगभग 10 सेकंड तक महसूस किए गए थे.
झज्जर में आज फिर भूकंप के झटके
झज्जर में आज फिर भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला दिया. यह इस सप्ताह में दूसरी बार है, जब इलाके में कंपन महसूस की गई है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. कई इलाकों में लोग खुले मैदानों और सड़कों पर जमा हो गए. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क हैं. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है. भूकंप की तीव्रता और केंद्र को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!