Haryana News: अंबाला में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, रेप का झूठा केस बनाकर वसूलती थी लाखों रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2799556

Haryana News: अंबाला में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, रेप का झूठा केस बनाकर वसूलती थी लाखों रुपये

Haryana Crime News: अंबाला से हनी ट्रैप का मामला सामने आया है, जहां एक लड़की लड़कों को फोन करने मुंबई की बताती थी. फिर उनके साथ होटल में रात भर रुकती थी. सुबह होते ही पुलिसस बुलाकर रेप का केस करने का बोल के लड़कों से पैसे ऐंठती थी. 

Haryana News: अंबाला में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, रेप का झूठा केस बनाकर वसूलती थी लाखों रुपये

Ambala News: अंबाला से एक हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मुंबई की रहने वाली मीरां उर्फ आरती नाम की लड़की पहले लड़कों को अपने जाल में फंसाकर युवकों को होटल बुलाती थी. फिर उनके साथ रात भर रुकती और सुबह होते ही पुलिस बुलाकर रेप के आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार करवा देता. ऐसे कई मामले आरोपी युवती द्वारा किए गए हैं, लेकिन यह लड़की तब पकड़ी जब उसने रात भर होटल में रुकने के बाद सुबह डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बताया कि उसके साथ रेप किया गया है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को हिरासत में लिया, लेकिन युवती ने थाने में आकर शिकायत देने की बजाय कहा कि उसका भाई दिल्ली से आल रहा है. वह जैसा कहेगा उसी तरह वह करेगी. इसी बीच आरोपियों से पैसे ले देकर मामला रफादफा करने की कार्रवाई में युवती और उसके साथी जुट गए. तभी पीड़ित लड़कों ने इसकी जानकारी थाना पड़ाव के SHO को दे दी. इसके बाद एस एच ओ ने टीम बनाकर इन तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे लोगों से ऐंठती थी पैसे
SHO पड़ाव ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरा और आरती नाम की एक लड़की जो अपने आप को मुंबई की रहने वाली बताती है और लड़कों से बात करके उनके साथ रात भर होटल में रूकती है. सुबह होते ही पुलिस बुलाकर रेप करने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देती है. ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले अंबाला शहर में एक युवक के खिलाफ करवाया गया और पैसे लेकर होस्टाइल हो गई. इसके बाद 11 जून को इस युवती ने अंकुश नामक युवक से बात की और दिल्ली बुलाया, लेकिन अंकुश ने दिल्ली जाने से मना कर दिया तो यह खुद अंबाला आई और रात भर इसके साथ होटल में रुकी. सुबह होते ही डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया इसके बाद इसे थाना पढ़ाओ में लाया गया. फिर टीम द्वारा इसे कहा गया कि आप अपनी शिकायत लिख कर दे दो, लेकिन इसने कोई भी शिकायत नहीं लिखी और पुलिस की टीम को बताया कि उसका भाई मुन्ना दिल्ली से आएगा जैसा वह बोलेगा वह वैसा ही करेगी, लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद इसने कोई भी शिकायत नहीं दी. 

ये भी पढ़ें- मनोज चौहान के सामने भिड़े कांग्रेसी, जिलाध्यक्ष बनने की होड़ में जमकर हंगामा

पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
जब इसका भाई मुन्ना आया और उसके साथ दिनेश सहगल नाम का एक युवक आया जो अंबाला शहर का रहने वाला है. इन दोनों ने मिलकर सोची समझी साजिश के तहत होटल में पकड़े गए युवक अंकुश के चचेरे भाई से बातचीत कर 3 लाख की मांग की और 1 लाख रुपए में इनकी सेटिंग हुई. इसके बाद पुलिस टीम को इन पर शक हुआ तो पुराने मुकदमे के बारे में भी जानकारी जुटाएगी और अधिकारियों से बात की गई इसके बाद रजत नामक युवक ने शिकायत दी कि उनसे 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की गई थी. शिकायत के बाद टीम गठित की गई और थाने से कुछ ही दूरी पर जब पैसे का लेनदेन हो रहा था तो₹50000 के साथ इन तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी युवती ने मैं महीने में अंबाला शहर में भी इसी तरह से एक मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है.

Input- AMAN.KAPOOR

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;