Haryana CET Exam: प्रदेश के अलग-अलग सेंटरों पर कुछ घपलेबाजी का भी मामला सामने आया है, जिसमें से एक पंचायत सेक्रेटरी को भी हिरासत में लिया गया है. वहीं कैथल से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Haryana CET Exam: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम की चौथी और आखिरी शिफ्ट खत्म हो गई है. यह परीक्षा चार शिफ्टों में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट का पेपर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और 11:45 बजे तक चला. इस दौरान, बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि शनिवार को हुई दोनों शिफ्टों की तुलना में यह पेपर आसान और एवरेज लेवल का था. पहले दिन यानी शनिवार को करीब 6 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं प्रदेश के अलग-अलग सेंटरों पर कुछ घपलेबाजी का भी मामला सामने आया है, जिसमें से एक पंचायत सेक्रेटरी को भी हिरासत में लिया गया है.
CET परीक्षा रिजल्ट और आंसर की
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जानकारी दी है कि परीक्षा के परिणाम की घोषणा एक महीने के भीतर की जाएगी. इसके अलावा, आंसर की भी 2 दिन के अंदर जारी कर दी जाएगी. यह जानकारी परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे अपने परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
CET पेपर में धांधली का मामला
सिरसा में एक पंचायत सेक्रेटरी को परीक्षा के दौरान हिरासत में लिया गया है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह अपना पेपर दे रहा था या किसी और का. इस मामले में सिरसा सिटी थाना प्रभारी संदीप सिंह ने कहा कि आयोग से जानकारी मांगी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में मोर्निंग शिफ्ट में पुलिस ने तीन CET परीक्षार्थियों को किया डिटेन
कैथल में परीक्षा में धांधली का प्रयास
वहीं कैथल में CET परीक्षा के दौरान एक युवक ने दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास किया. परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित अधिकारियों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया. इस मामले में क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा तितरम थाना में शिकायत दी गई है.
26 जुलाई को परीक्षा के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट अचिन ने सूचित किया कि रूम नम्बर 14 में एक परीक्षार्थी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. जांच के दौरान पता चला कि उस रोल नंबर पर जींद के बड़ौदी गांव का अमित होना चाहिए था, लेकिन उसकी जगह उसी गांव का मंजीत पेपर दे रहा था. मामला दर्ज होने के बाद मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने दोस्त अमित का पेपर देने आया था.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!