HTET Exam: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 का आयोजन 30 और 31 जुलाई को किया जाएगा. HBSE द्वारा परीक्षा आयोजन की तैयारियां अपने लास्ट स्टेज पहुंच गई हैं. जींद जिले में एक परीक्षा केंद्र के नाम में परिवर्तन किया गया है.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा में टिचर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण परीक्षा, हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 का आयोजन 30 और 31 जुलाई को किया जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा परीक्षा आयोजन की तैयारियां अपने लास्ट स्टेज में है.
परीक्षा केंद्र में किया गया परिवर्तन
बोर्ड ने एक सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए बताया कि जींद जिले में एक परीक्षा केंद्र के नाम में परिवर्तन किया गया है. पूर्व में घोषित गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, गांव मनोहरपुर के जगह पर अब परीक्षा केंद्र को स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल, मनोहरपुर कर दिया गया है. इस परिवर्तन को देखते हुए बोर्ड सचिव ने सभी संबंधित अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह अपना प्रवेश पत्र दोबारो से डाउनलोड करें और नए केंद्र के अनुसार परीक्षा में समय पर उपस्थित हों.
3 स्तरों पर होगी परीक्षा
HTET परीक्षा तीन अलग-अलग लेवल्स में आयोजित की जाएंगी:
30 जुलाई को लेवल-3 (PGT) परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा. इस स्तर पर 1,20,943 अभ्यर्थी 399 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे.
31 जुलाई को दो शिफ्टों में परीक्षा होगी.
सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल-2 (TGT) की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें 2,01,517 अभ्यर्थी 673 केंद्रों पर शामिल होंगे.
शाम 3 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 (PRT) की परीक्षा होगी, जिसमें 82,917 अभ्यर्थी 280 केंद्रों पर परीक्षा देंगे.
ये भी पढ़ें- Greater Noida Crime: प्रेम-प्रसंग के चलते बेटी की हत्या कर पिता ने की खुदकुश
समय से पहले पहुंचना जरूरी
परीक्षा में अनुशासन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने निर्देश जारी किया है कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. इस दौरान मेटल डिटेक्टर से जांच, बायोमैट्रिक सत्यापन और अंगूठे के निशान की पहचान जैसी अनिवार्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी. HBSE ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वे सभी दिशानिर्देशों का पालन करें ताकि परीक्षा प्रक्रिया व्यवस्थित और बिना किसी व्यवधान के पूरी हो सके.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!