Haryana News: अंबाला में 800 दुकानदारों को मिलेगी सौगात, 28 जुलाई को CM सैनी देंगे ये गिफ्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2845529

Haryana News: अंबाला में 800 दुकानदारों को मिलेगी सौगात, 28 जुलाई को CM सैनी देंगे ये गिफ्ट

Haryana News: अंबाला शहर कपड़ा मार्केट के करीब 800 दुकानदारों की महत्वपूर्ण मांग पूरी होने जा रही है. पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल के प्रयासों से बनी कार पार्किंग का बेहद जल्द उद्घाटन होने जा रहा है. इसके साथ ही सीएम सैनी एक और सौगात देने वाले हैं. 

Haryana News: अंबाला में 800 दुकानदारों को मिलेगी सौगात, 28 जुलाई को CM सैनी देंगे ये गिफ्ट

Ambala News: अंबाला शहर कपड़ा मार्केट के लगभग 800 दुकानदारों को असीम सौगात मिलने जा रही है. पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल के प्रयासों से बनी अंबाला शहर कपड़ा मार्केट की कार पार्किंग का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी आने वाले हैं. बता दें कि आगामी 28 जुलाई को सीएम सैनी इस कार पार्किंग का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सीएम जनसुई बस स्टैंड, 4 पावर हाउस और विद्युत भवन की सौगात भी अंबाला वासियों को देंगे. 

अंबाला शहर कपड़ा मार्केट के करीब 800 दुकानदारों की महत्वपूर्ण मांग पूरी होने जा रही है. पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल के प्रयासों से बनी कार पार्किंग का बेहद जल्द उद्घाटन होने जा रहा है. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यह बड़ी और महत्वपूर्ण सौगात देने के लिए अंबाला शहर आ रहे हैं. बता दें कि कपड़ा मार्केट में पार्किंग की ठोस व्यवस्था न होने की वजह से लगभग 800 दुकानदारों का व्यापार ठप्प होने की कगार पर पहुंच गया था. 

वहीं मार्केट में दिनभर जाम की समस्या भी बनी रहती थी, जिसके बाद पूर्व मंत्री असीम गोयल ने दुकानदारों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए इस पार्किंग का निर्माण करवाया. ऐसे में यह पार्किंग दुकानदारों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी. जिसके लिए शुक्रवार को असीम गोयल ने कपड़ा मार्केट के दुकानदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और सीएम के कार्यक्रम का निमंत्रण दुकानदारों को दिया. 

इस मौके पर असीम गोयल ने बताया कि 28 को सीएम मेधावी छात्रों को सम्मानित करने अंबाला शहर आ रहे हैं. उसी दिन इस पार्किंग का उद्घाटन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सीएम जनसुई बस स्टैंड व बिजली विभाग से संबंधित कई प्रोजेक्ट्स की भी सौगात अंबाला वासियों को देंगे. 

ये भी पढ़े: Haryana News: सिरसा में नहर से मिले 4 शव, पिछले कई दिनों से लापता थे चारों युवक

कार पार्किंग कपड़ा मार्केट के दुकानदारों के लिए कितनी ज्यादा जरूरी है, यह उनके शब्दों से साफ झलक रहा है. पार्किंग के उद्घाटन की खबर मिलते ही दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. दुकानदारों का कहना है कि पूर्व मंत्री असीम गोयल द्वारा दी गई यह सौगात लगभग 800 दुकानदारों के लिए नया जीवन लेकर आई है. यह कार पार्किंग दुकानदारों के लिए किसी लाईफ लाइन से कम नहीं. इसके निर्माण के लिए दुकानदार बार बार पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल का आभार व्यक्त करते नहीं थक रहे. 

INPUT: AMAN KAPOOR 
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;