Haryana News: हर राज्य का स्वाद मिलेगा एक जगह, अंबाला में बनने जा रही नाइट स्ट्रीट फूड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2791382

Haryana News: हर राज्य का स्वाद मिलेगा एक जगह, अंबाला में बनने जा रही नाइट स्ट्रीट फूड

Ambala News: अंबाला में  नाइट स्ट्रीट फूड बनने जा रहा है. यहां प्रत्येक राज्य के लजीज व्यंजन लोगों को खाने-पीने के लिए मिलेंगे. इस बात की जानकारी मंत्री अनिल विज  ने दी. यह मार्केट 2 माह में बनकर तैयार हो जाएगा.

Haryana News: हर राज्य का स्वाद मिलेगा एक जगह, अंबाला में बनने जा रही नाइट स्ट्रीट फूड

Haryana News: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी में बनाई जा रही नाईट फूड स्ट्रीट मार्केट में प्रत्येक राज्य के लजीज व्यंजन लोगों को खाने-पीने के लिए मिलेंगें. साथ ही खान-पान का शौक रखने वाले लोग इन व्यजंनों का पूरा लुत्फ उठा सकेंगें. उन्होंने कहा कि यह मार्केट लगभग अगले 2 माह में बनकर तैयार हो जाएगी. अनिल विज ने कहा कि नाइट फूड स्ट्रीट बनने से, जहां लोगों को अप्रत्यक्ष रूप् से रोजगार मिलेगा वहीं लोगों के बीच यह मार्केट आकर्षण का केंद्र भी होगी.

नोइट स्ट्रीट में होगी ये सुविधाएं
विज ने शनिवार को अंबाला छावनी के गांधी ग्राउंड के साथ निर्माणाधीन नाइट फूड स्ट्रीट मार्केट में औचक निरीक्षण किया और निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह पूरी मार्केट वातानुकूलित होगी और यहां कुल 60 दुकानों का निर्माण किया जाएगा. इसमें से 40 वेजीटेरियन और 20 नॉन-वेजीटेरियन होगी. नाइट फूड स्ट्रीट में लोगों के बैठने के लिए कॉमन स्पेस का भी निर्माण किया जाएगा.वाहनों को खड़ा करने के लिए नाइट फूड स्ट्रीट के ठीक साथ पार्किंग की सुविधा भी होगी. 

ये भी पढ़ें- करनाल में दर्दनाक हादसा, नाबालिग लड़की ने नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी

इतने महीने में बनकर तैयार होगा नाइट स्ट्रीट 
विज ने आगे कहा कि नाइट फूड स्ट्रीट आगामी 2 माह में बनकर तैयार हो जाएगा. दुकानों के अलॉट होते ही यहां पर देश के हर राज्य के व्यंजन खाने के लिए उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि मार्केट की डेकोरेशन और ब्यूटीफिकेशन की जाएगी, ताकि यहां आने वाले लोगों को अच्छा महसूस हो सके. यहां पर ग्रेनाइट पत्थर का फ्लोर और अन्य प्रावधान भी किए जाएंगे. उन्होंने ने बताया कि नाइट फूड स्ट्रीट में ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा. दुकानों से निकलने वाले वेस्ट खाद्य पदार्थों और पानी को ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रीट करने के बाद इस पानी को नाले में फेंका जाएगा. 

इससे नाले में भी गंदगी नहीं डलेगी. गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला छावनी के गांधी ग्राउंड के साथ नाइट फूड स्ट्रीट का निर्माण नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है. लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपए की लागत से 2 चरणों में इसका निर्माण किया जा रहा है. पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है. अब यहां दूसरे चरण में कार्य किए जा रहे हैं, जिन्हें आगामी 2 माह के अंदर पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.

Input- Anuj Tomar

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;