CET Exam 2025: नूंह जिला में सीईटी परीक्षा के लिए 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर एक शिफ्ट में करीब 1600 परीक्षार्थी भाग लेंगे और 26-27 जुलाई को सभी चारों शिफ्टों में 6400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. अभ्यार्थियों को कई सुविधाएं फ्री मिलेगी.
Trending Photos
CET Exam 2025: नूंह जिला में सीईटी परीक्षा के लिए 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर एक शिफ्ट में करीब 1600 परीक्षार्थी भाग लेंगे और 26-27 जुलाई को सभी चारों शिफ्टों में 6400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिला में परीक्षा केंद्र पुलिस लाइन में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, दिल्ली-अलवर रोड पर गांधी पार्क के पास स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल-2 नूंह, ओल्ड नल्हड़ रोड पर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल-1 नूंह, तावड़ू रोड स्थित मारिया मंजिल स्कूल, पलड़ी रोड स्थित सरदार गुरुमुख सिंह मेमोरियल स्कूल तथा लघु सचिवालय के सामने सालाहेड़ी स्थित शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला कॉलेज नूंह में होंगे. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से सीईटी की परीक्षा करवाई जाएगी और साथ ही नूंह शहर में 20 शटल बस सेवा के तहत सभी 6 परीक्षा केंद्रों के लिए चलाई जाएंगी.
हरियाणा रोडवेज यातायात प्रबंधक अभिनव दुआ ने बताया कि नूंह बस स्टैंड पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम के लिए बस सेवाएं शुरू कर दी गई है. इन सभी जगह हेल्प डैस्क बनाए गए हैं. पहली बस सुबह चार चलेगी और उसके बाद हर 15 मिनट के अंतराल पर अगली बस चलेगी. बसों के चलने व रूट संबंधी जानकारी समय के लिए लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नंबर 01267-299625, वाट्सअप नंबर 9050317480 और ईमेल आईडी- ea-nuh.rev@hry.gov.in और dcnuh@hry.nic.in है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा CET एडमिट कार्ड मामले में HC का फैसला, इन 170 अभ्यार्थियों को मिलेगा मौका
वहीं परीक्षा केंद्र की बात करें तो सभी परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है. इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र के हर कमरे में जैमर भी लगाए गए हैं, जिससे कोई वहां पर मोबाइल काम न कर सके. इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई भी बाहरी व्यक्ति न पहुंच सकें इसके धारा 163 भी लगाई गई है.
जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए ठहरने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है. नूंह बस स्टैंड के पास बाल भवन के सामुदायिक केंद्र व तिरंगा पार्क के पास सामुदायिक भवन में पूरी तरह जिला प्रशासन के द्वारा ठहरने की व्यवस्था की गई है. जिससे बाहर से आने वाले छात्रों को कोई परेशानी न हो.
Input: Anil Mohania
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!