Haryana News: हरियाणा के वन एवं पर्यावरण तथा उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने वन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का दौरा किया. इस वर्ष राज्यभर में होने वाले पौधारोपण अभियान के लिए केवल पंचकूला जिले की नर्सरियों में ही 20 लाख पौधे तैयार किए गए हैं
Trending Photos
Panchkula News: पंचकूला हरियाणा के वन एवं पर्यावरण तथा उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को पंचकूला में स्थित वन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का दौरा किया. पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़े पैमाने पर पौधारोपण की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे और उनकी नियमित देखभाल भी सुनिश्चित करनी होगी. इस मौके पर वन मंत्री ने पंचकूला जिले की नर्सरी का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी पौधारोपण सीजन में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर पौधे लगाए जाएं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में लगाए गए पौधों की स्थिति देखकर संतोष हुआ, लेकिन इनकी उचित देखभाल और संरक्षण भी उतना ही जरूरी है.
इन जगहों का किया दौरा
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष राज्यभर में होने वाले पौधारोपण अभियान के लिए केवल पंचकूला जिले की नर्सरियों में ही 20 लाख पौधे तैयार किए गए हैं, जिन्हें विभिन्न स्थानों पर रोपित किया जाएगा. नर्सरी के दौरे के बाद राव नरबीर सिंह ने थापली स्थित नेचर कैंप का भी दौरा किया, जहां उन्होंने नेचरोपैथी सेंटर की व्यवस्थाएं देखीं और वहां कार्यरत विशेषज्ञों को और अधिक सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने क्लाइमेट चेंज लैब का भी निरीक्षण किया और वहां विद्यार्थियों को दी जा रही पर्यावरण एवं जल संरक्षण संबंधी ट्रेनिंग की सराहना की. त्रिफला वाटिका में औषधीय पौधों को बढ़ावा देने पर बल वन मंत्री ने मांधना गांव स्थित त्रिफला वाटिका का भी अवलोकन किया और वहां लगाए गए औषधीय पौधों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक उपचार में इन पौधों की अहम भूमिका होती है. इसलिए इन्हें संरक्षित कर बड़े पैमाने पर उगाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में चाइनीज मांझे से फिर गई जान, 22 साल के युवक की दर्दनाक मौत
ये लोग रहे मौजूद
बाद में मोरनी स्थित फोर्ट में दूधगढ़, भोज राजपुरा और बालदवाला पंचायतों के प्रतिनिधियों ने वन मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा. राव नरबीर सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी जायज मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक विनित गर्ग, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर मनीर गुप्ता, और वन विभाग के अनेक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
Input- Divya Rani
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!