Haryana Heatwave: कैथल में पेट्रोल पंप की मशीनें हो रही गर्म, बर्फ रखकर किया जा रहा ठंडा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2796216

Haryana Heatwave: कैथल में पेट्रोल पंप की मशीनें हो रही गर्म, बर्फ रखकर किया जा रहा ठंडा

Haryana Heatwave Alert: भीषण गर्मी ने जहां आम लोगों का जीना बेहाल किया है, वहीं पेट्रोल पंप जैसे व्यवसाय भी इससे अछूते नहीं रहे. मशीनों को ठंडा रखने के लिए बर्फ और गीली बोरियों का इस्तेमाल एक अस्थायी समाधान तो है, लेकिन इस समस्या का स्थायी हल निकालना अब जरूरी हो गया है.

Haryana Heatwave: कैथल में पेट्रोल पंप की मशीनें हो रही गर्म, बर्फ रखकर किया जा रहा ठंडा

Haryana Heatwave Alert: कैथल में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिसके चलते पेट्रोल पंपों पर मशीनें गर्म हो रही हैं. पेट्रोल पंप मालिकों को मशीनों को ठंडा करने के लिए बर्फ का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे कि लोगों को पेट्रोल-डीजल मिल सके. गर्मी की मार ने आम जनजीवन के साथ-साथ व्यवसायों को भी प्रभावित किया है.

भीषण गर्मी के कारण पेट्रोल पंप की मशीनें गर्म होकर काम करना बंद कर रही हैं, जिससे पंप मालिकों और कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

बता दें कि तेज धूप और गर्मी की वजह से पेट्रोल पंपों की मशीनों की मोटर अत्यधिक गर्म हो रही है, जिसके चलते वे बार-बार बंद हो रही हैं. इस समस्या से निपटने के लिए पंप मालिक और कर्मचारी मशीनों को ठंडा रखने के लिए गीली बोरियां और बर्फ का सहारा ले रहे हैं. मोटर के ऊपर बर्फ और गीली बोरी रखकर पेट्रोल डालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह उपाय भी पूरी तरह कारगर नहीं हो रहा.

पंप कर्मचारियों के अनुसार, यह समस्या खासतौर पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा रहती है. जब गर्मी अपने चरम पर होती है. एक कर्मचारी ने बताया, गर्मी के कारण मशीन की मोटर काम करना बंद कर देती है. ऐसे में हमें बर्फ और गीली बोरी का इस्तेमाल करना पड़ता है, ताकि मशीन को ठंडा रखकर पेट्रोल डाला जा सके. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा में इस दिन से पलटी मारेगा मौसम, झमाझम होगी बारिश और गर्मी से मिलेगी राहत, जानें अगले 7 दिन का वेदर

लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर यह दिक्कत देखने को मिल रही है, जिससे पंप मालिकों को न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि ग्राहकों को भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत की उम्मीद कम है, जिसके चलते पेट्रोल पंप मालिकों की यह परेशानी और बढ़ सकती है.

INPUT: VIPIN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;